शाओमी ने लॉन्च किया एक 3 इन 1 प्रॉडक्ट, नाम एक और काम अनेक

|

चीन की कंपनी शाओमी को लोग अभी तक ज्यादातर स्मार्टफोन के लिए ही जानती है लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब कंपनी ने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ईयरफोन, हेडफोन, स्मार्ट स्वीपर, एलईडी लाइट, पॉवर बैंक, जूते, टी-शर्ट समेत कई प्रॉडक्ट्स को मार्केट में उतार दिया है। अब कंपनी ने अपने एक खास और अनोखे प्रॉडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया है। ये प्रॉडक्ट एक नहीं बल्कि तीन-तीन काम करता है।

शाओमी ने लॉन्च किया एक 3 इन 1 प्रॉडक्ट, नाम एक और काम अनेक

शाओमी का खास प्रॉडक्ट

इस प्रॉडक्ट में फ्लैशलाइट, लैंप और पॉवर बैंक तीनों का काम करने की क्षमता है। इस प्रॉडक्ट को आप मल्टी फंक्शन डिवाइस भी बोल सकते हैं क्योंकि इसमें तीन फंक्शन दिए गए हैं। इन तीनों में एक फ्लैशलाइट है। दूसरा लैंप है और तीसरा पॉवर बैंक है। इस डिवाइस में कंपनी ने जान फूंकने के लिए एक दमदार और पॉवरफुल बैटरी दी है। ये बैटरी लीथियम-आयन की है, जो 2,600 एमएएच की है। इसके अलावा इस डिवाइस में 3 इन 1 सुविधा होने के बाद भी डुअल फोटो सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्टयह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्ट

इस डिवाइस को Xiaomi Youpin की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। असल में यह एक वर्सेटाइल लैंप है जिसका इस्तेमाल यूज़र्स अलग-अलग कई कामों के लिए कर सकता है। इसे आप अपने घर के किसी दीवार पर टांगकर लाइट यानि रोशनी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 इन 1 प्रॉडक्ट की कीमत

इसके अलावा आप इसे अपने घर के किसी टेबल पर रखकर टेबल लैंप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपना फोन या स्मार्टफोन चार्ज करने की जरूरत है और घर में लाइट कनेक्शन नहीं है तो आप इस डिवाइस के जरिए भी अपने फोन का चार्ज कर सकते हैं और इस डिवाइस को एक पॉवर बैंक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Xiaomi ने अब लॉन्च किया एक नया यह भी पढ़ें:-Xiaomi ने अब लॉन्च किया एक नया "स्मार्ट स्वीपर"

शाओमी कंपनी के इस 3 इन वन मल्टी फंक्शन डिवाइस की कीमत की बात करें तो इसे शाओमी कंंपनी ने 119 युआन में लॉन्च किया है। अगर भारतीय कीमत में बात करें तो ये कुछ 1200 रुपए के आसपास होगी। हालांकि फिलहाल इस डिवाइस को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया है लेकिन जल्द ही कंपनी ने डिवाइस को भारत में भी लॉन्च जरूर करेगी क्योंकि शाओमी कंपनी के लिए भारत एक बड़ा बाजार है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Xiaomi is still known for most smartphones but now it is not so. Now the company has launched many products including smartphones, smart TVs, earphones, headphones, smart sweepers, LED lights, power banks, shoes, T-shirts. Now the company has launched a special and unique product in the market. This is a 3 in 1 Product.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X