10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ Xiaomi Redmi Y1 और Y1 लाइट लॉन्च, कीमत 6999 रु से शुरू

By Agrahi
|

श्याओमी ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दी है। इस नई सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Y1 और Y1 लाइट लॉन्च किए हैं। यह दोनों ही सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने बेहद कम कीमत में इन स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है।

श्याओमी अपने कम कीमत और बेहतर फीचर्स के लिए ही जाना जाता है। कंपनी ने इस ट्रेंड को इस बार भी बरकरार रखते हुए नई सीरीज में इसका पूरा ध्यान रखा है। साथ ही डिज़ाइन में भी कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 लाइट लॉन्च, कीमत 6999 रुपए से शुरू

श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन के साथ ही MIUI 9 का ग्लोबल स्टेबल अपडेट पेश किया है। यह लेटेस्ट वर्जन कई नए और शानदार अपडेट के साथ आता है।

8 इंच डिस्प्ले के साथ एंट्री लेवल LG G Pad F2 8.0 टैबलेट लॉन्च8 इंच डिस्प्ले के साथ एंट्री लेवल LG G Pad F2 8.0 टैबलेट लॉन्च

रेड्मी Y1 के स्पेसिफिकेशन

रेड्मी Y1 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में कंपनी ने 5.5HD डिस्प्ले दी है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें ऊपर से 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया है। यह फोन कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट कलर में पेश किया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

हार्डवेयर

हार्डवेयर

रेड्मी Y1 में ऑक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी ऑप्शन हैं। इस फोन की एक और शानदार बात है कि यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा, जिसकी मदद से इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन पर MIUI 9 अपडेट नवंबर की शुरुआत में जल्द ही मिलेगा।

रेड्मी Y1 lite के स्पेसिफिकेशन
 

रेड्मी Y1 lite के स्पेसिफिकेशन

रेड्मी Y1 लाइट इस सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन है। इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए रेड्मी Y1 का लाइट वर्जन है। इस फोन में भी 5.5 inch HD डिस्प्ले है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 3080mAh पॉवर की है।

हार्डवेयर

हार्डवेयर

श्याओमी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है। इसद फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और यह 2जीबी रैम के साथ आएगा। यह फोन भी रेड्मी Y1 की तरह डेडिकेटेड मैमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

अब बात करते हैं सबसे अहम फैक्टर की जो कि है इनकी कीमत। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को बजट रेंज में पेश किया है। Redmi Y1 की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है। यह फोन दो वैरिएंट में आता है, 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। Redmi Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

श्याओमी के यह दोनों स्मार्टफोन 8 नवंबर से अमेज़न पर एक्सक्लूसिव होंगे। इस फोन को Mi.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने रिलायंस डिजिटल के साथ भी साझेदारी की है, जिसके बाद इन स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi launched redmi Y1 smartphone with 16MP front camera prices starts at rs 8,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X