Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, नेस्ट हब और ईको शो को देगा ज़बरदस्त टक्कर

|

चीनी ब्रांड शाओमी धीरे-धीरे अपनी प्रॉडक्ट रेंज को एक्सपैंड कर रही है और इसका अंदाजा शाओमी के नए लॉन्च हुए स्मार्ट स्पीकर XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 से लगाया जा सकता है । इस स्मार्ट स्पीकर को डॉमेस्टिक मार्केट यानि चीन में पेश किया जा चुका है। शाओमी के लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर में डिस्प्ले भी दी गई है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाओमी का ये स्मार्ट स्पीकर गूगल के नेस्ट हब और अमेज़न के ईको शो 8 को टक्कर देगा।

 
Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, नेस्ट हब और ईको शो को देगा ज़बरदस्त टक्कर

XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 की स्पेसिफिकेशन्स

पावरफुल स्पीकर्स से लैस XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 में 8-इंच की डिस्प्ले है जो स्पीकर के फ्रंट में प्लेस्ड है। जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1280x800 है। इसकी डिस्प्ले में तीन सबवूफर्स के साथ 50.8 mm वाला 10 वॉट का ड्राइवर लगा हुआ है। यह स्पीकर खास फार-फील्ड वॉइस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी के साथ तैयार किया गया है। यह स्पीकर्स DTS ट्यूनिंग के साथ आते हैं।

 

स्मार्ट स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड WiFi 802.11ac और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है। XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 9.0 के साथ ही इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के सपोर्ट के साथ आता है। स्पीकर में वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए फिजिकल बटन्स को दिया गया है।

Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, नेस्ट हब और ईको शो को देगा ज़बरदस्त टक्कर

बता दें कि शाओमी का लेटेस्ट डिवाइस अमेज़न ईको और गूगल नेस्ट हब से काफी मिलता-जुलता है। इन्हीं की तरह XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 भी OTT प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है। आप स्पीकर में रिमाइंड और अलार्म को सेट कर सकते हैं। ख़ास बात ये है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस को एक फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

बता दें कि इसके कंपीटीटर्स Google Nest Hub की कीमत 9,999 रुपये और Amazon Echo Show की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं लेटेस्ट स्पीकर्स को चीन में RMB 499 ( लगभग 5,100 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। प्रॉडक्ट को शाओमी की वेबसाइट यूपिन पर लिस्ट किया गया है। इसे 18 दिसंबर से बेचा जाएगा। यूज़र्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और JD.com से ऑर्डर कर सकते हैं।

भारत में लान्चिंग

शाओमी की बढ़ती प्रॉडक्ट रेंज को देखकर ये तो तय है कि इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is gradually expanding its product range and it can be gauged from Xiaomi's newly launched smart speaker XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8. This smart speaker has been introduced in the domestic market ie China. Display is also given in Xiaomi's latest smart speaker.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X