शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जिसमें है सबसे दमदार बैटरी

|

Redmi ने अपने नए बजट स्मार्ट फ़ोन Redmi 8A Dual को भारत लॉन्च कर दिया है। Redmi 8A Dual Redmi 8A का updated version है। कंपनी ने इस फ़ोन में कई बदलाव किये हैं पर इसकी कीमत 8A के बराबर ही तय की गयी है। Redmi 8A Dual में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो 18 वॉट के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है।

शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जिसमें है सबसे दमदार बैटरी

इसके साथ ही कंपनी ने इसके डिज़ाइन को और आकर्षक बनाया है नए फ़ोन को ऑरा एक्सग्रिप डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। लॉन्च इवेंट में Redmi ने पावर बैंक के नए प्रोडक्ट सेगमेंट में भी एंट्री की है और अपने पहला पॉवर बैंक लॉन्च किया है।

Redmi 8A Dual की स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के Redmi 8A Dual की 6.22 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है। कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट क्वालकॉम Snapdragon 439 चिपसेट से पावर्ड है, जो 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड से लैस है। स्मार्टफोन को दो रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग ने उतारे नए गैलेक्सी S सीरीज स्‍मार्टफोन आइए जानते है क्‍या है इनकी खूबियांयह भी पढ़ें:- सैमसंग ने उतारे नए गैलेक्सी S सीरीज स्‍मार्टफोन आइए जानते है क्‍या है इनकी खूबियां

स्मार्टफोन के 2 जीबी + 32 जीबी और 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज के दो वेरियंट शामिल किए गए हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच कैपेसिटी की बड़ी बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने भी क्षमता है।

इसके अलावा रेडमी का दावा है कि फोन को पानी के छीटों से प्रोटेक्ट के लिए एक अलग से कोटिंग की गई है। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है।

वहीं, इसमें सेल्फी लेने के लिए फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है। ये कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें तो जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और दोनों सिम स्लॉट VoLTE और VoWiFi सपोर्ट करते हैं।

Redmi 8A Dual कीमत और उपलब्धता

Redmi 8A Dual को Sky White, Sea Blue और Midnight Grey colours में लॉन्च किया गया है। फ़ोन की डाइमेंशन्स 156.48 x 75.41 x 9.40mm (height x width x thickness) है वहीं इस फ़ोन का वज़न 188 gm है। फ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 2 GB RAM और 32 GB स्टोरेज और 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन वाला बेहद शानदार स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन वाला बेहद शानदार स्मार्टफोन

2 GB RAM और 32 GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रूपए राखी गई है। वहीं 3 GB RAM और 32 GB को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसे amazon.in, Mi.com और मी होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

इसी दिन कंपनी अपने लेटेस्ट पावर बैंक को भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी जिसे आप Mi.com और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स मी होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा दोनों रेडमी पावर बैंक्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि रेडमी पावर बैंक का 10,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले वेरियंट की कीमत 799 रुपये रखी गई है। जबकि इसके 20,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले वेरियंट की कीमत 1,499 रूपये तय हुई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi has launched its new budget smartphone Redmi 8A Dual in India. Redmi 8A Dual is the updated version of Redmi 8A. The company has made many changes in this phone, but its price has been fixed equal to 8A. The Redmi 8A Dual has a USB Type-C charging port that comes with an 18 watt fast charger.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X