Xiaomi ZMI अलार्म क्लॉक स्पीकर हुआ लॉन्च, जानें खास बातें

|

शाओमी अपने शानदार गेजेट्स के लिए जाना जाता है। स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और वॉच के अलावा कंपनी अपने कई अन्य गेजेट्स बाजार में उतार चुकी है, जो आपके और आपके घर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इस बार कंपनी अपने ग्राहको के लिए ZMI अलार्म क्लॉक स्पीकर लेकर आई है। बता दें, इसे शाओमी की इकोलॉजिकल चेन कंपनी Zimi ने पेश किया है। आइए जानते हैं कि आपको इस डिवाइस में क्या खास मिलेगा।

Xiaomi ZMI अलार्म क्लॉक स्पीकर हुआ लॉन्च, जानें खास बातें

ZMI अलार्म क्लॉक स्पेसिफिकेशन

ZMI अलार्म क्लॉक को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें आपको ब्लूटुथ 5.0 कनेक्टिविटी दी जा रही है, साथ ही इसमें फ्लैट फ्रंट पैनल मौजूद होगा। ZMI अलार्म क्लॉक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी का यह डिवाइस NdFeB इंटरनल मैग्नेटिक हॉर्न को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें:- शाओमी के कुछ स्मार्ट डिवाइस, जिन्हें साल 2020 में इंडियन मार्केट में किया जाएगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- शाओमी के कुछ स्मार्ट डिवाइस, जिन्हें साल 2020 में इंडियन मार्केट में किया जाएगा लॉन्च

इसी के साथ यह डिवाइस Xiao AI फीचर को भी सपोर्ट करेगा। ZMI अलार्म क्लॉक की बैटरी आपको सिंगल चार्ज में 72 घंटे तक चलने का दावा करती है जो काफी आकर्षक है। सामने आई कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी अपने इस न्यू ZMI अलार्म क्लॉक को 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी। शाओमी ने फिलहाल कीमत को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है।

ब्लूटुथ अलार्म क्लॉक स्पेसिफिकेशन

कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपना ब्लूटुथ अलार्म क्लॉक बाजार में उतारा था, जो टैंपरेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर जैसे खास फीचर्स को सपोर्ट करता था। इस अलार्म में 16 अलग अलार्म को सेट किया जा सकता है। यूजर्स अपनी सहुलियत के हिसाब से अलार्म के वॉल्यूम को भी सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, नेस्ट हब और ईको शो को देगा ज़बरदस्त टक्करयह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, नेस्ट हब और ईको शो को देगा ज़बरदस्त टक्कर

डिवाइस की खास बात है कि यह बैकलिट डिस्प्ले और एडजस्टेबल इंटेनसिटी जैसे फीचर्स के साथ आता है। डिवाइस में स्नूज फंक्शन भी मौजूद है। डिवाइस को शाओमी ने 59 युआन यानी 590 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
This time the Xiaomi company has brought ZMI alarm clock speakers for its customers. Let me tell you, it has been introduced by Xiaomi's ecological chain company Zimi. Let's know what you will find special in this device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X