Xiaomi ने 3 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

|

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर 27 सितंबर यानि आज भारत में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। बता दें, शाओमी के Mi TV 4C Pro, Xiaomi Mi TV 4A Pro, और Xiaomi Mi TV 4 Pro शाओमी स्मार्ट टेलीविजन की लेटेस्ट सीरीज है। जो Google Voice Search और Google Play store के साथ एक ब्रांड नई वॉल पैच UI के साथ आता है।

Xiaomi ने 3 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

1. 55 इंच 4K एचडीआर एलईडी स्क्रीन के साथ Xiaomi Mi TV 4 Pro भारत में 49,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्ट टीवी की ब्रिकी 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर शुरू हो जाएगी।

2. 49 इंच एफएचडी + के साथ Xiaomi Mi TV 4A Pro भारत में 29, 999 रुपये में 9 अक्टूबर से बेचा जाएगा।

3. वहीं 32 इंच के एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ Xiaomi Mi TV 4C Pro भारत में 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जिसे 9 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Realme C1 भी हुआ लॉन्च, सिर्फ 6,999 रुपए में फीचर्स से भरपूर

Xiaomi Mi TV 4 Pro स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi TV 4 Pro स्मार्ट टेलिविजन में नैरो bezel डिजाइन के साथ 55 इंच 4K एलईडी एचडीआर डिस्प्ले दी गई है। आई / ओ के मामले में, Xiaomi Mi TV 4 Pro ट्रिपल एचडीएमआई पोर्ट, डुअल यूएसबी पोर्ट, लैन पोर्ट, और ऑडियो आउट के साथ आता है। वहीं स्मार्ट टीवी एंड्रायड 8.1 ओरेओ टीवी ओएस पर 20W स्पीकर के साथ कस्टम पैच वॉल ओएस पर चलता है। 49,999 रुपये की कीमत पर Xiaomi Mi TV 4 Pro भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी में से एक है।

Xiaomi Mi TV 4A Pro स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi TV 4A Pro स्मार्ट टेलीविजन में एफएचडी (1080 पी) रिज़ॉल्यूशन वाला 49 इंच का एचडीआर एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। जो एंड्रायड टीवी (एंड्रॉइड ओरेओ) के आधार पर पैचवॉल पर चलता है। आई / ओ की बात की जाए तो स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक लैन पोर्ट दिए गए है। भारत में टीवी को अमेजन, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम पर 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बता दें, Xiaomi Mi TV 4 Pro और Xiaomi Mi TV 4A Pro स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब के साथ-साथ Google Play store का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर के किसी भी ऐप को Mi TV 4A Pro, 4C Pro और 4 Pro में इंस्टॉल किया जा सकता है। एमआई टीवी 4 प्रो और एमआई टीवी 4 ए 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ अमोलिक 64-बिट प्रोसेसर पर चलते हैं।

Xiaomi Mi TV 4C Pro स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi TV 4C Pro में एचडी (720 पी) रिज़ॉल्यूशन वाला 49 इंच का एचडी + एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। आई / ओ के मामले में, एमआई टीवी 4 सी प्रो में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक लैन पोर्ट दिए गए हैं। टीवी 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आम्लोजिक प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही यह Google Voice सर्च के साथ Google Play सर्विस को सपोर्ट करता है। 14,999 रुपये की कीमत मेंXiaomi Mi TV 4C Pro भारत में सबसे किफायती टेलीविजन में से एक है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched three new Smart TVs in India today. Say, Shomei launches Mi TV 4C Pro, Xiaomi Mi TV 4A Pro, and Xiaomi Mi TV 4 Pro. In Xiaomi Mi TV 4 Pro India, Rs. 49,999, Xiaomi Mi TV 4A Pro will be sold in India for Rs. 29,999 and Xiaomi Mi TV 4C Pro for Rs. 14,999 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X