शाओमी ने लॉन्च किया एंटी पॉल्यूशन मास्क, कीमत सिर्फ 249 रुपए

|

चाइनीज निर्माता स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने किफायती और दमदार स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। हालांकि कंपनी स्मार्टफोन बनाने के साथ-साथ बाकी प्रॉडक्ट्स जैसे, स्मार्ट टीवी, स्पीकर, फिटनेस बैंड के लिए भी जानी जाती है। शाओमी कंपनी अक्सर अपने यूजर्स के लिए मददगार प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने में विश्वास रखती है। इस बार की कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद प्रॉडक्ट लॉन्च किया है।

शाओमी ने लॉन्च किया एंटी पॉल्यूशन मास्क, कीमत सिर्फ 249 रुपए

शाओमी का मास्क

बता दें, शाओमी कंपनी ने भारतीय मार्केट में Mi AirPOP PM2.5 एंटी पॉल्यूशन मास्क को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह प्रॉडक्ट बढ़ रहे पॉल्युशन को देखते हुए लॉन्च किया है। कंपनी "Breathe Healthy. Stay Healthy" की स्टेटमेंट से प्रॉडक्ट को प्रमोट करेगी। बता दें, शाओमी का यह भारतीय मार्केट में फिटनेस और वेलनेस स्पेस में एक नया प्रॉडक्ट है। शाओमी भारत में पहले से ही Mi Air प्यूरीफायर को बेच रही है और अब कंपनी ने एंटी पॉल्यूशन मास्क को लॉन्च किया है।

AirPOP PM2.5 Anti-Pollution Mask की कीमत, फीचर

कंपनी ने अपने फायदेमंद Mi AirPOP PM2.5 एंटी पॉल्यूशन मास्क को भारत में 249 रुपये में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध बाकी मास्क से काफी कम है। इस मास्क को mi.com से खरीदा जा सकता है। AirPOP PM2.5 Anti-Pollution Mask प्रॉडक्ट्स की जानकारी के बारें में अभी ज्यादा जानकारी को साझा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी का Mi एयर प्यूरिफायर हुआ सस्ता, ये है नई कीमतयह भी पढ़ें:- शाओमी का Mi एयर प्यूरिफायर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

हालांकि यह एयर को फिल्टर टू फिल्टर साफ करेगा। यह तो सभी जानते हैं कि भारत में एयर क्वालिटी का स्तर काफी नीचे गिर गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में शाओमी कंपनी का यह मास्क लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
xiaomi Company has launched Mi AirPOP PM2.5 anti-polishing mask in the Indian market. The company has launched this product in view of growing polution. The company will promote the product with the statement of "Breathe Healthy. Stay Healthy". This is a new product in xiaomi's fitness and wellness space in the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X