शाओमी ने लॉन्च किया Mi Beard Trimmer, 40 अलग-अलग लेंथ कटर सिस्टम से लैस

|

शाओमी कंपनी अब सिर्फ स्मार्टफोन ब्रांड के लिए ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि बहुत सारे प्रॉडक्ट्स के लिए लोकप्रिय होता जा रहा है। शाओमी कंपनी अब स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बैग, स्मार्ट कूकर, स्मार्ट स्वीपर, स्मार्ट शू समेत कई सारे प्रॉडक्ट लॉन्च कर चुका है। अब इन प्रॉडक्ट की लिस्ट में एक नए प्रॉडक्ट का नाम जुड़ गया है।

 
शाओमी ने लॉन्च किया Mi Beard Trimmer, 40 अलग-अलग लेंथ कटर सिस्टम से लैस

शाओमी ने आज अपना एक नया मेन बियर्ड ट्रीमर लॉन्च किया है। शाओमी का यह नया ट्रीमर काफी सारे फीचर्स के साथ आता है। इसका मतलब अब यूज़र्स को अपने बियर्ड यानि ढाढ़ी के लिए भी बाहर जाने या किसी दूसरी कंपनी का ट्रीमर ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी। अब शाओमी स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड, शाओमी शू के साथ-साथ ट्रीमर भी शाओमी का ही खरीद सकते हैं।

शाओमी ने इस ट्रीमर को अब से कुछ देर पहले दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया है। हालांकि चीन में शाओमी ने पहले भी ट्रीमर लॉन्च कर रखा है लेकिन इंडिया में शाओमी ने पहली बार अपना ट्रीमर लॉन्च किया है। आइए आपको शाओमी के इस नए प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि शाओमी ने इस ट्रीमर की कीमत भी उम्मीद से कम ही रखी है।

Mi Beard Trimmer

Mi Beard Trimmer

शाओमी ने इस ट्रीमर को अब से कुछ देर पहले दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया है। हालांकि चीन में शाओमी ने पहले भी ट्रीमर लॉन्च कर रखा है लेकिन इंडिया में शाओमी ने पहली बार अपना ट्रीमर लॉन्च किया है। आइए आपको शाओमी के इस नए प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि शाओमी ने इस ट्रीमर की कीमत भी उम्मीद से कम ही रखी है।

40 अलग-अलग लेंथ की सेटिंग
 

40 अलग-अलग लेंथ की सेटिंग

शाओमी के इस ट्रीमर का नाम Mi Beard Trimmer है। शाओमी ने अपने इस ट्रीमर को लॉन्च करने के साथ इसकी एक टैगलाइन दी है, जिसमें लिखा है कि, "Made for the modern man" है। इसमें 40 अलग-अलग लेंथ की सेटिंग दी गई है। इसका मतलब आप 40 अलग-अलग साइज में अपनी बियर्ड को काट सकते हैं। इसमें दो कॉम्ब दिए गए हैं। एक कॉम्ब का साइज 0.5mm - 10mm है और दूसरे कॉम्ब का साइज 10.5mm - 20mm है।

इसकी ब्लैड को भी स्किन फ्रैंडली बताया जा रहा है। इसके अलावा इसकी बैटरी भी काफी दमदार लग रही है। इसका चार्जिंग टाइम 2 घंटे है और ये 90 मिनट तक नॉन स्टॉप वर्क कर सकता है। इसमें क्विक चार्ज की भी सुविधा है। अगर आप इसे 5 मिनट चार्ज करेंगे तो ये 10 मिनट तक वर्क करेगा। इसके अलावा इसमें 5V अडेप्टर का सपोर्ट भी है।

IPX7 फुली वॉशेबल और वॉटर प्रूफ

IPX7 फुली वॉशेबल और वॉटर प्रूफ

इसके अलावा इसके बॉडी पर बैटरी इंडीकेटर भी है, जिसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि ट्रीमर में कितनी बैटरी बची है। इस ट्रीमर को यूज़र्स वर्साटाइल मोड में भी यूज़ कर सकते हैं। इसका मतलब आप इसे कोड के साथ और कोड के बिना भी यूज़ कर सकते हैं। अगर बैटरी खत्म हो जाए और आपको तुरंत इस्तेमाल करना है तो आप कोड लगाकर कर सकते हैं।

यह वॉटर प्रूफ भी है। इस ट्रीमर को पूरी चरह से वॉटर प्रूफ बनाया गया है। इसकी बॉडी IPX7 फुली वॉशेबल है। इसकी पूरी बॉडी हाइड्रो-रेसिसटेंट भी है। आप इसे अपने सुविधा अनुसार पानी से धोकर भी साफ कर सकते हैं। इसका ऊपरी भाग में अगर सीधा पानी चला भी जाए तो इसमें कोई ख़राबी नहीं आएगी।

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस प्रॉडक्ट की कीमत सिर्फ 1,199 रुपए रखी है। इसको आप शाओमी के स्टोर mi.com से जाकर खरीद सकते हैं। इसको फ्री डिलिवर किया जा रहा है। आप इसे चाहे तो अभी भी जाकर खरीद सकते हैं।

बेहद शानदार डिजाइन

बेहद शानदार डिजाइन

इसका डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। यह ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। यह देखने में ही काफी अच्छा लगता है। इसको इस हिसाब से बनाया गया है कि यह पकड़ने में काफी अच्छा ग्रिप बनता है, जिससे आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बॉडी में अलग-अलग साइज में बियर्ड कट लेंथ सेट करने के लिए एक राउंड की भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एक ट्रैवल मोड भी है। इसका मतलब यह एक ट्रैवल पाउच के साथ आता है। अगर आप कहीं ट्रैवल पर इस ट्रीमर को अपने साथ ले जा रहे हैं तो इसमें एक लॉक की है। उसको ऑन करने के बाद आपका ट्रीमर ऑफ हो जाएगा और उसमें किसी भी तरह का कोई वर्क नहीं होगा। आप उसे दोबारा अनलॉक करके यूज़ कर सकते हैं। इससे आपके ट्रीमर की बैटरी भी सेफ रहेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched a new Maine Beard Trimmer today. The new trimmer of Shawomi comes with a lot of features. This means that users will not even need to go out for their beard or find another company trimmer. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X