शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Mi Smart LED Desk Lamp 1s, इन अमेज़िंग फीचर्स से है लैस

|

चीन की टेक जाइंट कंपनी शाओमी भारत में अपनी पकड़ मज़बूत बना रही है। स्मार्टफोन में लीड करने के साथ साथ कंपनी का टारगेट दूसरे प्रोडक्ट्स में भी खुद को टॉप रखने का है। कंपनी ने भारत में Mi Smart LED Desk Lamp 1s लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसमें क्या ख़ास है, वो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Mi Smart LED Desk Lamp 1s, इन अमेज़िंग फीचर्स से है लैस

Smart LED Desk Lamp 1s डिजाइन और फीचर्स

बता दें कि शाओमी ने स्मार्ट डेस्क लैम्प में गूगल वॉइस असिस्टेंट, अमेज़न अलेक्सा और ऐप्पल होम किट का भी सपोर्ट दिया है। डिजाइन की बात करें तो ये मेटल डिजाइन का है। सिंगल व्हाइट कलर में अवेलेबल स्मार्ट डेस्क लैम्प का फोल्डेबल स्ट्रक्चर और थिन डिजाइन है। कंपनी ने इसे पोर्टेबल बनाया है ताकि इसे फोल्ड करके कहीं भी कैरी में इज़ी रहे। आप इसे 135 डिग्री एंगल पर खोल और बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 8 का कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, 29 नवंबर को पहली बार होगी बिक्रीयह भी पढ़ें:- Redmi Note 8 का कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, 29 नवंबर को पहली बार होगी बिक्री

इसका राउंड शैप का स्टैंड सपोर्ट है, जिसपर ऑन-ऑफ करने के लिए मैनुअल बटन दिया गया है। इसके अलावा बटन से आप ब्राइटनेस और कलर टेंपरेचर एडजस्ट कर सकते हैं। Smart LED Desk Lamp 1s में कोई बैटरी सपोर्ट नहीं दिया गया है इसीलिए आपको इसे यूज़ करने के लिए प्लग का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

ऐप से होगा कंट्रोल

Mi Smart LED Desk Lamp 1s को ऐप के ज़रिए कंट्रोल किया जा सकता है। यूज़र्स ऐप की मदद से लैम्प में पीसी मोड, रीडिंग मोड और चाइल्ड मोड एक्टिवेट कर सकते हैं। आप ऐप से इसके मोड्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें कि पीसी मोड इसकी ब्लू लाइट एमिशन को कम करने का काम करता है ताकि आंखों पर ज़्यादा दवाब न पड़ें।

यह भी पढ़ें:- 29 नवंबर को शुरू होगी शाओमी की Black Friday Sale, जानिए किन-किन पर क्या-क्या ऑफर्सयह भी पढ़ें:- 29 नवंबर को शुरू होगी शाओमी की Black Friday Sale, जानिए किन-किन पर क्या-क्या ऑफर्स

चाइव्ड मोड सॉफ्ट लाइट के लिए है और वहीं रीडिंग मोड बेहतर कॉन्सन्ट्रेशन के लिए बनाया है। इसके साथ ही इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई नेटवर्क का भी सपोर्ट दिया गया है। इसे शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल कराया गया है। इसे लोगों का काफी सपार्ट भी मिल रहा है। क्राउडफंडिग एक्टिविटी 3 दिसंबर तक ही चलेगी और 16 दिसंबर से Smart LED Desk Lamp बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
China's tech giant company Xiaomi is strengthening its hold in India. Apart from leading in smartphones, the company's target is to keep itself on top in other products. The company has launched Mi Smart LED Desk Lamp 1s in India. It has been priced at Rs 1,999. What is special about this, we will tell you in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X