शाओमी Mi TV 4A 32-इंच व 43-इंच मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 13,999 रुपए

|

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है। शाओमी ने भारत में मिड बजट स्मार्टफोन प्रॉड्यूस करने के लिए जाना जाता है। स्मार्टफोन के बाद शाओमी भारत में अपनी स्मार्ट टीवी सीरिज का विस्तार कर रही है।

 

स्मार्टफोन की तरह शाओमी भारत में बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही है। बुधवार को शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी Mi TV 4A के दो नए मॉडल 32-इंच व 43-इंच लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है।

शाओमी Mi TV 4A 32-इंच व 43-इंच मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 13,999 रुपए

याद हो कि कुछ दिनों पहले शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में Mi TV 4A 40 इंच मॉडल लॉन्च किया था। तब से ही शाओमी के भारत में स्मार्ट टीवी लॉन्च को लेकर खबरे आनी शुरू हो गई थीं।

सावधान : इन 16 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन सावधान : इन 16 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन

शाओमी स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता-

शाओमी स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता-

शाओमी ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी Mi TV 4A के दो मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। Mi TV 4A के 32 मॉडल की कीमत 13,999 रुपए और 43 इंच मॉडल को 22,999 रुपए में पेश किया है। इस साइज में आने वाली ये शाओमी कंपनी की सबसे सस्ती स्मार्ट टीवी हैं। अन्य ब्रांड की स्मार्ट टीवी की बात करें, तो 32 इंच के डिस्प्ले साइज की टीवी 25,000 रुपए और 43-इंच साइज की टीवी 38,000 रुपए तक में आती है। यानी शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ती स्मार्ट टीवी पेश की हैं। शाओमी की इन स्मार्ट टीवी की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर पर 13 मार्च से शुरू होगी। ये दोनों टीवी हफ्ते में मंगलवार और शुक्रवार को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

शाओमी स्मार्ट टीवी पर ऑफर-
 

शाओमी स्मार्ट टीवी पर ऑफर-

शाओमी अपनी टीवी के साथ 2000 रुपए कैशबैक भी दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत शाओमी इन टीवी के साथ JioFi हॉटस्पॉट खरीदने पर 2000 रुपए इंस्टेंट कैशबैक भी दे रहा है।

शाओमी मी TV 4A के 32 इंच मॉडल के स्पेसिफिकेशन-

शाओमी मी TV 4A के 32 इंच मॉडल के स्पेसिफिकेशन-

ये मॉडल 32 इंच के एचडी एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है, जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसका रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इस स्मार्ट टीवी में 1.5GHz क्वाड कॉर 962-SX Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है। ये टीवी 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। ये टीवी पैचवॉल के साथ एंड्रॉइड बेस्ड MIUI TV पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। शाओमी ने इस टीवी में वॉयर कमांड सपोर्ट नहीं दिया है। 32 इंच के मी टीवी 4ए में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं।

How to Increase Mobile Battery Backup (HINDI)
शाओमी मी TV 4A के 43 इंच मॉडल के स्पेसिफिकेशन-

शाओमी मी TV 4A के 43 इंच मॉडल के स्पेसिफिकेशन-

शाओमी की 43 इंच मॉडल की स्मार्ट टीवी भी FHD डिसप्ले के साथ आती है। 23 इंच वाले मॉडल की तरह इस टीवी में भी 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया है। प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें 1.5GHz क्वाड कोर एमलोजिक T962 Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है। ये टीबी 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी की इस स्मार्ट टीवी में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 LE, तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट और एक SPDIF पोर्ट दिया है। ये टीवी HDR 10 और HLG सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी के साथ दो 10W डोम स्पीकर्स, डोल्बी वर्चुअल सराउंड साउंड, डीटीएस और बेस बूस्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Launched Mi TV 4A 32-inch and 43-inch Models in India Prices Start at Rs 13999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X