Xiaomi ने लॉन्च किया एक नया गेमिंग स्मार्टफोन: Black Shark 2

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी समय समय पर अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। वहीं, आज कंपनी ने चीन में आयोजित किए गए एक इवेंट के दौरान अपना गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 लॉन्च कर दिया है। जो यूजर्स को स्मार्टफोन पर गेम खेलने में एक दमदार एक्सपिरियंस पेश करेगा। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया है।

Xiaomi ने लॉन्च किया एक नया गेमिंग स्मार्टफोन: Black Shark 2

जिसे अभी तक किसी भी गेमिंग स्मार्टफोन में नहीं देखा गया है। अपने स्मार्टफोन के बारें में बात करते हुए कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन में गेमिंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन नए स्नेपड्रेगन 855 एसओसी के साथ आता है।

Black Shark 2 की कीमत

शाओमी ने अपने इस दमदार स्मार्टफोन को चीन में चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, पहला वेरिएंट 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत कीमत 3,199 युआन यानी करीब 32,700 रुपये है। स्मार्टफोन के 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन यानी करीब 35,770 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3,799 युआन यानी करीब 38,840 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। लास्ट वेरियंट 12 GB रैम के साथ आता है। जिसकी कीमत 4,199 युआन यानी 42,930 रुपये है।

यह भी पढ़ें:- गेमर्स के लिए खुशखबरी: Vivo के सब ब्रांड लॉन्च किया एक बढ़िया गेमिंग स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- गेमर्स के लिए खुशखबरी: Vivo के सब ब्रांड लॉन्च किया एक बढ़िया गेमिंग स्मार्टफोन

Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने Black Shark 2 में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले को पेश किया है। बता दें, यह स्मार्टफोन आई प्रोटेक्शन मोड को सपोर्ट करता है। जो गेम खेलते समय काफी उपयोगी है। फोन में पांचवी पीढ़ी का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप (48+12 मेगापिक्सल) दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Go: शाओमी का सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें:- Redmi Go: शाओमी का सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कंपनी ने हैंडसेट में डेडिकेटेड मैमोरी क्लीन अप का बटन दिया है। कनेक्टिविटी के लिए X-type स्मार्ट एंटीना +2 दिया गया है। साउंड क्वालिटी के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में ड्यूल स्पीकर सेटअप दिया है। Black Shark 2 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। जो 27W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi continues to launch its smartphone from time to time. At the same time, today the company has launched its gaming smartphone Black Shark 2 during an event held in China. Users who will offer a strong experience to play games on a smartphone. The company has launched this smartphone with liquid cooling system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X