Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स

|

शाओमी कंपनी अपने बेस्ट स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। कंपनी आए दिन एक से बढ़कर एक स्माप्टफोन्स को बाजार में उतार रही है। शाओमी स्मार्टफोन बनाने के साथ-साथ अपने बाकी डिवाइस पर भी काफी ध्यान दे रही है। बता दें, कंपनी ने अपने स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स के अपग्रेडेड वर्जन Mi Box 4 SE को चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Box 4 SE का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।

Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी ने अपने सेट टॉप बॉक्स को चीन में RMB 189 की कीमत के साथ लॉन्च किया है। जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 1,900 रुपये हैं। अगर आप Mi Box 4 SE को खरीदना चाहते हैं तो इसे Xiaomi Mall के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें, कंपनी अपने नए Mi Box 4 SE को 11 जनवरी को सुबह 10:00AM पर ऑफिशियली बिक्री के लिए पेश करेगी।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्चयह भी पढ़ें:- Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्च

याद दिला दें कि Xiaomi Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स Mi Box 4 सीरीज का तीसरा वेरिएंट है। शाओमी Mi Box 4 और Mi Box 4c को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। जिसने बाजार में काफी अच्छा प्रर्दशन पेश किया है। Xiaomi ने अपने Mi Box 4 SE को quad-core Cortex-A7 processor, Mali-400 GPU, 1GB of RAM और 4GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।

Xiaomi Mi Box 4 SE स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स रिजॉल्यूशन 1080p full-HD (1080p) आउटपुट के साथ आता है। जो Mi Box 4 SE Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz) को सपोर्ट करता है। नए सेट टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन से सीधे टीवी पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। इसी के साथ किसी भी स्मार्टफोन स्क्रीन और मिरर पिक्चर/ वीडियो को टीवी पर कास्ट किया जा सकता है।

Redmi लॉन्च करेगा 48MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोनRedmi लॉन्च करेगा 48MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन

बता दें, कंपनी ने अपने नए सेट-टॉप-बॉक्स में AV connectivity ports, USB 2.0 और HDMI जैसे फीचर्स को पेश किया है। जो इसमें पैचवॉल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यूआई के साथ आता है और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। जिससे यूजर्स का काम काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi launches its set top box with the price of RMB 189 in China. According to Indian currency, there are 1,900 rupees. If you want to buy Mi Box 4 SE, then it can be pre-ordered via Xiaomi Mall. Please tell, the company will present its new Mi Box 4 SE on 11th January at 10:00 AM for officially sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X