Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mijia Laser Projector TV, जानें खासियत

|

चाइनीज कंपनी शाओमी केवल स्मार्टफोन के लिए ही नहीं जानी जाती है। कंपनी ने बाजार में अपने और भी कई प्रोडक्ट्स को उतारा है। इस बार कंपनी ने स्मार्ट इकोसिस्टम के तहत Mijia Laser Projector TV को लॉन्च किया है। जो लोग मूवी देखना काफी पसंद करते हैं, उनके लिए यह प्रोजेक्टर एकदम बेस्ट है।

 
Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mijia Laser Projector TV, जानें खासियत

यह प्रोजेक्टर कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का नया प्रोजेक्टर टीवी डिजाइन के मामले में पिछले साल लॉन्च हुए Mijia Laser Projector जैसा ही है। शाओमी ने नए प्रोजेक्टर को डार्क ग्रे कलर में पेश किया है। बता दें, नया प्रोजेक्टर HDR10 video डिकोडिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, प्रोजेक्टर में डॉल्बी वर्चुअल स्टीरियो सराउंड साउंड इफेक्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स अपने नए Mijia projector को ऑडियो के लिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

 

Mijia Laser Projector TV स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mijia Laser प्रोजेक्टर टीवी MIUI TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। यह AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, प्रोजेक्टर 4K रिजॉल्यूशन में पिक्चर देता है। बता दें, इस प्रोजेक्टर की सेल चीन में 18 जनवरी से शुरू होगी। चीन में नए प्रोजेक्टर को RMB 9,999 यानी लगभग 105,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स, जानें कीमत और फीचर्सयह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें, कुछ समय पहले ही शाओमी ने Redmi Note 7 को लॉन्च किया था। इसे वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। जो ड्यूल रियर कैमरा (48-megapixel+5-megapixel) और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है। Redmi Note 7 4GB/6GB of RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शंस में आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Shaomi is not only known for smartphones. The company has launched many more of its products in the market. This time the company has launched Mijia Laser Projector TV under Smart Ecosystem. For those who love watching movies, this projector is perfect for them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X