शाओमी ने शुरू की नई सर्विस, यूज़र्स को मिलेगा एक लाख तक का पर्सनल लोन

|

शाओमी कंपनी एक के बाद एक नए प्रॉडक्ट मार्केट में लॉन्च करती जा रही है। शाओमी ने भारत में लोगों का भरोसा काफी अच्छी तरीके से जीता है। इस वजह से भारतीय यूज़र्स शाओमी के हर प्रॉडक्ट पर काफी भरोसा करते हैं। स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्वीपर, स्मार्ट एलईडी, फिटनेस बैंड, स्मार्ट शू, ट्रीमर जैसे बहुत सारे प्रॉडक्ट्स हैं।

 
शाओमी ने शुरू की नई सर्विस, यूज़र्स को मिलेगा एक लाख तक का पर्सनल लोन

इन सभी प्रॉडक्ट्स के अलावा अब कंपनी ने एक नई सर्विस की भी शुरुआत की है। शाओमी कंपनी अब अपने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन भी मुहैया करवाने वाली है। शाओमी क्रेडिट के जरिए यूज़र्स को अब एक लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। शाओमी पहली बार इस सर्विस की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये सर्विस ठीक वैसी ही होगी जैसे Dhani, Money Tap जैसे ऐप्स करते हैं।

 

शाओमी देगा पर्सनल लोन

इस सर्विस के जरिए शाओमी यूज़र्स को एक लाख तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए कंपनी यूज़र्स से इंटरेस्ट लेगी और लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। यूज़र्स के लोन पर कितना इंटरेस्ट लगेगा, यह यूज़र्स के लोन अमाउंट पर निर्भर करेगा। इसके अलावा यूज़र्स को कितना पर्सनल लोन मिल सकता है, ये भी यूज़र्स के क्रेडिट स्कोर और लोन एमाउंट पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें:- Mi Beard Trimmer की बिक्री शुरू, कम कीमत ज्यादा फीचर्सयह भी पढ़ें:- Mi Beard Trimmer की बिक्री शुरू, कम कीमत ज्यादा फीचर्स

शाओमी द्वारा मिले गए लोन को यूज़र्स 24 महीने से 36 महीने तक में वापस कर सकते हैं। यूज़र्स को लिए 24 से 36 महीनों तक की आसान किस्तें बना दी जाएगी जो हर महीने यूज़र्स को जमा करानी होगी। यह वाकई में एक कारगार सर्विस साबित हो सकती है। आपको बता दें कि पहले ये सर्विस सिर्फ MIUI यूज़र्स के लिए थी लेकिन अब ये सर्विस सभी शाओमी यूज़र्स के लिए लागू कर दी गई है।

शाओमी लोन के लिए कैसे एप्लाई करें...?

  • शाओमी से लोन लेने के लिए यूज़र्स को सबसे पहले mi store पर जाना होगा।
  • उसके बाद Mi Credit App डाउनलोड करनी होगी।
  • इसके बाद ये ऐप आपसे कुछ जरूरी पर्मिशन मांगेगा, वो आपको देना होगा।
  • इसके बाद आप Get Now के बटन पर क्लिक करें और फोन नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • इन प्रक्रियाओं के बाद आप अपनी सारी डीटेल्स वहां देख पाएंगे।

क्या-क्या डीटेल्स भरनी होगी...?

  • इसके लिए यूज़र्स को अपने PAN CARD की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • अपना नाम, जेंडर, जन्म तिथि भरनी होगी।
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ भरना होगा।
  • अंतिम में आपको अपनी एक सेल्फी क्लिक करके डालनी होगी।

इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद शाओमी कंपनी जांच करेगी और यूज़र्स की एलिजिबिलिटी को देखकर तय करेगी कि कस्टमर को कितना लोन दिया जा सकता है। आपको अपने स्क्रीन पर लोन अमाउंट दिख जाएगा। इसके बाद अगर आप चाहे तो उसे आगे प्रोसेस करके पर्सनल लोन ले सकते हैं। जिन यूज़र्स को लोन मिल सकता है, उन्हें पैसा वापस करने की तारीख डालनी होगी।

यह भी पढ़ें:- 5 खास गैजेट्स, जो आपकी जिंदगी को बनाएगी आसान, बहुत आसानयह भी पढ़ें:- 5 खास गैजेट्स, जो आपकी जिंदगी को बनाएगी आसान, बहुत आसान

इसके बाद आपको बैंक अकाउंट वैरीफाई किया जाएगा और फिर रुपए आपके खाते में डाल दिए जाएंगे। अगर कोई ग्राहको लोन के लिए एलिजिबल नहीं होगा तो उसे दो महीने बाद फिर से लोन एप्लाई करने का विकल्प दिया जाएगा। वो यूज़र्स दो महीने बाद फिर से लोन के लिए एप्लाई करके अपनी एलिजिबिलिटी पता कर सकते हैं। अब देखना होगा कि लोग शाओमी की इस सर्विस को कितना पसंद करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company has also introduced a new service. Shaomi Company is now going to provide an instant loan to its customers. Users can now get a loan of up to Rs 1 lakh by using Shamoami credit. Shaomi is going to start this service for the first time. This service will be exactly the same as apps like Dhani, Money Tap.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X