Xiaomi ने लॉन्च किए दो लैपटॉप, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

|

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। शाओमी ने Mi Notebook Air के दो अलग-अलग वेरिएंट को लॉन्च किया है। एक वेरिएंट 13.3 इंच डिस्प्ले वाला है तो दूसरा वेरिएंट 15.6 इंच वाला है। इन दोनों लैपटॉप की सबसे खास बात इसमें मौजूद आठवां जेनरेशन कोर आई3 प्रोसेसर है। इसके अलावा ये दोनों ही नोटबुक विंडोज 10 होम एडिशन पर चलते हैं। आइए आपको इन नए लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 
Xiaomi ने लॉन्च किए दो लैपटॉप, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

सबसे पहले नए लैपटॉप की कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं। इन दोनों वेरिएंट की कीमत अलग है। 13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर 8 जीबी रैम से लैस है जिसकी चीनी मार्केट में कीमत 3,999 चीनी युआन यानि लगभग 41,700 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 15.6 इंच का है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस वेरिएंट की चीनी मार्केट में कीमत 3,399 चीनी युआन यानि लगभग 35,500 रुपए है।

 

13.3 इंच वाला Xiaomi Mi Notebook Air

इस लैपटॉप में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिज्यॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.1 प्रतिशत है। इस लैपटॉप में आठवें जेनरेशन का इंटल कोर I3-8130U प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। इस वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें इंटल UHD Graphics 620 को भी ऐड किया गया है। वहीं ये लैपटॉप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:- भारत में जल्द ही बिकने लगेंगे Xiaomi Laptopयह भी पढ़ें:- भारत में जल्द ही बिकने लगेंगे Xiaomi Laptop

इसमें 40 वॉट की बैटरी दी गई है और वीडियो कॉलिंग के लिए नोटबुक में 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस लैपटॉप के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, एक टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट ब्लूटूथ 4.1, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 2X2 डुअल-एंटीना समेत फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.3 ग्राम है।

15.6 इंच वाला Xiaomi Mi Notebook Air

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें आठवें जेनरेशन का इंटल कोर I3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें डुअल फैन कूलिंग सिस्टम और 2+2 हीट पाइप लेआउट भी दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में एक 2.0 USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो 3.0 USB पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक 3-in-1 कार्ड रीडर भी दिया गया है। इन सबके अलावा इस लैपटॉप में एक गीगाबिट इथरनेट पोर्ट भी शामिल है।

बहराल, शाओमी कंपनी के ये दो लैपटॉप चीन में तो लॉन्च हो गए हैं, लेकिन भारत में भी शाओमी यूजर्स एमआई नोटबुक का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि शाओमी ने अपने लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने के संकेत दिए भी थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप की मार्केट में भी अपना जलवा दिखा पाती है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Xiaomi has launched two new laptops in its domestic market. Xiaomi has launched two different variants of Mi Notebook Air. A variant is 13.3-inch display and the second variant is 15.6 inches. The most important thing about these two laptops is the eighth generation core i3 processor present here. Let's talk about them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X