क्रिसमस पर शाओमी गेमिंग लवर्स को देगा एक खास तोहफा

|

शाओमी इस साल के अंत तक में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी है। ख़बरों के अनुसार इस नए स्मार्टफोन को कंपनी क्रिसमस के एक दिन पहले यानि 24 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। इस फोन का का नाम शाओमी प्ले होगा। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कंपनी ने पोको सब ब्रांड के तहत Pocophone F1 को लॉन्च किया था। वो फोन 8 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

क्रिसमस पर शाओमी गेमिंग लवर्स को देगा एक खास तोहफा

शाओमी प्ले स्मार्टफोन

इस फोन के नाम से भी स्पष्ट है कि कंपनी इस नए फोन के जरिए एक नया गेमिंग स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। हालांकि अभी इस फोन की कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। शाओमी प्ले लॉन्च होने के बारे में अभी तक Weibo के द्वारा जानकारी मिली है। इस फोन की कीमत 461 डॉलर यानि करीब 33,000 रुपए हो सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि पहले यह फोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि शाओमी कंपनी भारत में अपना व्यापार काफी तेजी से बढ़ा रही है। भारत के यूजर्स को भी शाओमी के प्रॉडक्ट काफी पसंद आ रहे हैं। इसी वजह शाओमी कंपनी भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी बन गई है। हाल ही में कंपनी ने अपना स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro इंडिया में लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च के साथ ही इसे खरीदने वालों का अंबार लग गया। कंपनी ने ब्लैक फ्राइडे पर इस फोन की एक ही दिन में 4 फ्लैश सेल आयोजित किए और चारों में फोन सोल्ड आउट हो गया। वहीं कंपनी का दावा है कि पहले सेल में ही इस फोन के 6 लाख यूनिट बिक गए थे। हालांकि अब रेडमी नोट 6 प्रो ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

गेमिंग लवर्स को रहेगा इंतजार

अब देखना होगा कि शाओमी प्ले फोन को इंडिया में कब लॉन्च किया जाता है और गेमिंग के लिए इस फोन में क्या-क्या खास होता है। भारत में पिछले कुछ एक साल में मोबाइल में गेम खेलने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी हैं। इस साल में पबजी और फोर्चूनेट जैसे वीडियो गेम ने तो गेम लवर्स को पागल ही कर दिया है। ऐसे में उन गेम लवर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
One special edition of OnePlus 6T is going to launch today. The name of this special edition is OnePlus 6T McLaren. This phone will be launched in India today. This phone will be launched at six o'clock in the evening during an event held in Mumbai. It has 10 GB RAM. This phone will be specifically launched in the McLaren Signature Color, Papaya Orange Color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X