Xiaomi Mi 10 Pro के लॉन्च से पहले ही जानिए सभी खास स्पेसिफिकेशंस

|

Xiaomi Mi 10 Series स्मार्टफोन को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस सीरीज के स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस सीरीज के स्मार्टफोन को सबसे पहले घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया था और अभी तक सिर्फ चीन में ही इस फोन को बेचा जा रहा है।

Xiaomi Mi 10 Pro के लॉन्च से पहले ही जानिए सभी खास स्पेसिफिकेशंस

27 मार्च को शाओमी के इस बेहद खास सीरीज के स्मार्टफोन को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और उसके साथ ही भारत में भी ये फोन लॉन्च हो जाएगा। शाओमी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि 27 मार्च को Mi 10 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन के लॉन्च इवेंट को फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

Xiaomi Mi 10 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 10 Pro में कंपनी ने अपने फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इस फोन का ये डिस्प्ले HDR10+ एमोलेड पैनल के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में भी शाओमी एमआई 10 की तरह ही 90Hz का रिफ्रेश रेट वाला है। इस फोन में कंपनी ने 180 हर्ट्ज़ के टच सैंपलिंग रेट वाला एक होल पंच कटआउट डिस्प्ले भी दिया है। इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया है। इसके साथ इस फोन में कंपनी ने 12 जीबी LPDDR5 तक रैम और 512 जीबी तक UFS 3.0 स्टोरेज भी दिया है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi 10: 27 मार्च को ग्लोबली होगा लॉन्च, 108 MP कैमरा के साथयह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi 10: 27 मार्च को ग्लोबली होगा लॉन्च, 108 MP कैमरा के साथ

इसके अलावा इस फोन में भी कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इन 4 कैमरों में इस फोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। ये कैमरा 8-एलीमेंट लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के प्राइमरी कैमरे में भी कंपनी ने OIS सपोर्ट दिया है।

5 कैमरों वाला स्मार्टफोन

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप का दूसरा कैमरा भी 20 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। ये वाइड एंगल कैमरा 117 डिद्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो ओआईएस और 10x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने चौथा बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है। ये कैमरा भी टेलिफोटो लेंस के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Realme 6 Series के स्मार्टफोन को सेल से पहले खरीदने का मौका, ऐसे करें प्री-बुकिंगयह भी पढ़ें:- Realme 6 Series के स्मार्टफोन को सेल से पहले खरीदने का मौका, ऐसे करें प्री-बुकिंग

इन सबके अलावा इस फोन में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल वाला एक सेल्फी कैमरा भी दिया है। इस फोन में कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 50W के वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है और ये बैटरी 30W के वायरलैस चार्जिंग और 10W के रिवर्स वायरलैस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। आपको बता दें कि शाओमी के ये फोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi 10 Series smartphone will be launched on 27 March. Let us know that the smartphones in this series will be launched globally. Let us tell you that the smartphone of this series was first launched in the domestic market in China and so far this phone is being sold only in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X