Xiaomi Mi 11: 8 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत

|

शाओमी कंपनी अपना एक नया फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम Xiaomi Mi 11 है। इस फोन के बारे में चर्चाएं काफी दिनों से हो रही है लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है कि इस फोन को कंपनी 8 फरवरी, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा और भारतीय समयनुसार इसे शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi 11: 8 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत

Xiaomi Mi 11 जल्द होगा लॉन्च

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को Mi 10 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को शाओमी कंपनी के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्ज़न MIUI 12.5 के रूप में लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 में कंपनी फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट को प्रोसेसर रूप में शामिल करने वाली है। आपको बता दें कि Mi 11 के साथ कंपनी Mi 11 Pro को भी लॉन्च कर सकती है या उसका ऐलान कर सकती है।

इस फोन की संभावित कीमत

Xiaomi Mi 11 की कीमत पर गौर करें तो इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत करीब 40,000 रुपए के आस-पास हो सकती है वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत कंपनी 45,000 रुपए के आस-पास रख सकती है। इसके अलावा इस फोन का एक 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है, जो संभवत: 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसकी कीमत कंपनी करीब 50,000 रुपए के आस-पास रख सकती है।

इस फोन के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलने वाला फोन होगा। इस फोन में कंपनी 6.81 इंच की 2k WQHD AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। इस फोन का मैक्सिम ब्राइटनेस 1,500 रुपए होगा। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है। इस डिस्प्ले रेट के लिए कंपनी का कहना है कि यह उपयोग के अनुसार 30Hz तक नीचे जा सकती है। वहीं इसके पैनल का टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ होगा।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसका पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है, वहीं इसका तीसरा रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आ सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दे सकती है।

इस फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में कंपनी 4,600 एमएएच की बैटरी दे सकती है जो Mi TurboCharge 55W वायर के साथ और 50W वायर के बिना या वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला होगा। इस फोन में 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 जैसे तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company is about to launch a new phone soon. Now, it has been confirmed that the company will be launched on February 8, 2021. This phone will be launched globally and it will be launched at 5.30 pm Indian time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X