चाइना की नंबर वन मोबाइल मेकर का श्‍याओमी एमआई 3 स्‍मार्टफोन

|

भारत में चाइनीज कंपनियों के लिए अब लोगों की सोंच धीरे-धीरे बदलती जा रही है जिसकी वजह से ढेरों ब्रांडेड चाइनीज कंपनिया अपने स्‍मार्टफोन बाजार में लांच कर रहीं हैं। चाइना में सबसे पॉपुलर स्‍मार्टफोन ब्रांड श्‍याओमी जिसे वहां का एपल भी कहते हैं, भारत में एमआई 3 नाम से नया स्‍मार्टफोन पेश किया है। दिल्‍ली में एक ईवेंट के दौरान जियोनी ने नए फोन को लांच किया।

 

श्‍याओमी एक एमआई 3 के अलावा रेडमी 1 एस और रेडमी नोट भी बाजार में उतारे हैं। इंट्री लेवल सेगमेंट में लांच किए गए जियोमी रेडमी 6,999 रुपए के साथ सबसे कम कीमत में लांच किया गया है जबकि रेडमी नोट को 9,999 रुपए में उतारा गया है। जियोमी का कहना है एमआई 3 स्‍मार्टफोन 22 जुलाई से मार्केट में मिलना शुरु हो जाएगा। जियोमी का एमआई 3 ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट में प्री बुक भी किया जा सकता है।

स्‍क्रीन और डिज़ाइन
13,999 रुपए के जियोमी एम आई 3 में 5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 441 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। यानी इतनी कम कीमत में जहां आपको ब्राइट स्‍क्रीन मिल रही है वहीं दूसरे ब्रांड जैसे माइक्रोमैक्‍स और कार्बन यहां तक सैमसंग में भी आपको इस कीमत में इतने पिक्‍सल सपोर्ट वाली स्‍क्रीन नहीं मिलेगी। देखने में फोन काफी स्‍लीक है इसका रेटेंगुलर डिज़ाइन थोड़ा-थोड़ा सोनी स्‍मार्टफोन की याद दिलाता है।

कैमरा
फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में लिंड लाइट फ्लैश लगा हुआ है जिसकी आप एवरेज नाइट फोटो खींच सकते हैं। लेकिन कैमरे में एचडीआर मोड की मदद से दिन में खींची गई पिक्‍चर क्‍वालिटी अच्‍छी है।

स्‍क्रीन और डिज़ाइन

स्‍क्रीन और डिज़ाइन

13,999 रुपए के जियोमी एम आई 3 में 5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 441 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। यानी इतनी कम कीमत में जहां आपको ब्राइट स्‍क्रीन मिल रही है वहीं दूसरे ब्रांड जैसे माइक्रोमैक्‍स और कार्बन यहां तक सैमसंग में भी आपको इस कीमत में इतने पिक्‍सल सपोर्ट वाली स्‍क्रीन नहीं मिलेगी। देखने में फोन काफी स्‍लीक है इसका रेटेंगुलर डिज़ाइन थोड़ा-थोड़ा सोनी स्‍मार्टफोन की याद दिलाता है।

कैमरा

कैमरा

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में लिंड लाइट फ्लैश लगा हुआ है जिसकी आप एवरेज नाइट फोटो खींच सकते हैं। लेकिन कैमरे में एचडीआर मोड की मदद से दिन में खींची गई पिक्‍चर क्‍वालिटी अच्‍छी है।

 बैटरी
 

बैटरी

डिवाइस में 3050 एमएएच की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है जो 2जी में 21 घंटे का टॉक टाइम और 3जी में 50 घंटे का प्‍लेबैक टॉइम दिया गया है। फोन में दिए गए ओएस में पॉवर ऑपरेटिंग सिस्‍टम की वजह से इसमें दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले कम बैटरी कंज्‍यूम होती है।

सॉफ्टवेयर फीचर

सॉफ्टवेयर फीचर

एमआई 3 में एंड्रायड का 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है जिसमें आगे कोई अपडेट मिलेगा या नहीं इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसके साथ फोन में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी दी गई हैं जैसे फेसबुक, फ्लिपकार्ट, गूगल प्‍ले स्‍टोर।

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी के लिए फोन में वाईफाई,एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

मॉय क्‍लाउड

मॉय क्‍लाउड

जियोमी एमआई 3 में मॉय क्‍लाउड स्‍टोरेज की मदद से आप अपने फोन में सेव तस्‍वीरें और दूसरा डेटा कहीं से भी एक्‍सेस कर सकते हैं।

बैटरी
डिवाइस में 3050 एमएएच की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है जो 2जी में 21 घंटे का टॉक टाइम और 3जी में 50 घंटे का प्‍लेबैक टॉइम दिया गया है। फोन में दिए गए ओएस में पॉवर ऑपरेटिंग सिस्‍टम की वजह से इसमें दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले कम बैटरी कंज्‍यूम होती है।

सॉफ्टवेयर फीचर
एमआई 3 में एंड्रायड का 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है जिसमें आगे कोई अपडेट मिलेगा या नहीं इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसके साथ फोन में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी दी गई हैं जैसे फेसबुक, फ्लिपकार्ट, गूगल प्‍ले स्‍टोर।

 
English summary
Xiaomi's entry into the Indian smartphone market comes at a crucial juncture when a number of other big name smartphone makers are trying their hands on the budget section of the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X