Xiaomi Mi 5X का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 1 नवम्बर से होगी सेल

By Agrahi
|

करीब तीन महीने पहले चाइना में श्याओमी मी 5एक्स लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने इस फोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो कि खास उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें रेड कलर से ज्यादा लगाव है।

एयरटेल और लावा लॉन्च करेंगे 4जी स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रुएयरटेल और लावा लॉन्च करेंगे 4जी स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रु

Xiaomi Mi 5X का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 1 नवम्बर से होगी सेल

श्याओमी मी 5एक्स का स्पेशल एडिशन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पर उपलब्ध है। इस फोन की सेल 1 नवम्बर से शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 युआन है, जो की लगभग 14,700 रुपए होगी।

Moto X4 की नई इमेज हुई लीक, सामने आई कीमतMoto X4 की नई इमेज हुई लीक, सामने आई कीमत

फोन के सामने आए ऑफिशियल पोस्टर में देखा जा सकता है की यह फोन बेक साइड में पूरे रेड कलर में होगा। इसके फ्रंट में ब्लैक कलर और बेक में रेड कलर एक शानदार कॉम्बिनेशन बनाता है और यह देखने में काफी आकर्षक भी लगता है।

Xiaomi Mi 5X डिस्प्ले

Xiaomi Mi 5X डिस्प्ले

श्याओमी का स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5X 5.5 इंच की फुल एचडी LTPS डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में MIUI 9 दिया गया है, जो कि एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर और रैम

फोन में 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी, 2GHz प्रोसेसर दिया गया है, इस फोन की रैम 4जीबी की है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशन
 

अन्य स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डूअल सिम सपोर्ट दिया गया है, यह 4जी VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी 3080mAh की है। इस स्पेशल एडिशन के लॉन्च के साथ ही अब श्याओमी मी 5एक्स स्मार्टफोन अब गोल्ड, ब्लैक, रोज गोल्ड और रेड कार्ल में मिलेगा।

डूअल कैमरा

डूअल कैमरा

श्याओमी मी 5एक्स स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा, जबकि दूसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो 1 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi 5X Special Edition goes official; sale debuts on November 1. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X