Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

|

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने शिनझिन में आयोजित अपने सालाना लॉन्च इवेंट में Mi 8 सीरिज में कुल तीन स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8, Xiaomi Mi 8 Explorer एडिशन और Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च कर दिए हैं। Mi 8 सीरिज में Xiaomi Mi 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन के अलावा इस इवेंट में कंपनी ने अपने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस MIUI 10 ओपरेटिंग सिस्टम और कई अन्य प्रॉडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी का ये सालाना इवेंट अपनी आठवीं सालगिरह भी मना रहा है।

Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Xiaomi Mi 8 की कीमत

शाओमी ने Mi 8 स्मार्टफोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वैरिएंट में पेश किया है, जो 6GB/64GB, 6GB/128GB और 6GB/256GB हैं। तीनों स्मार्टफोन की कीमतें क्रमश: 2699 यूआन (करीब 28,500 रुपए), 2999 यूआन (करीब 31,600 रुपए) और 3299 यूआन (करीब 34,800 रुपए) है।

Xiaomi Mi 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिसप्ले दिया है, जो फ्रंट सेंटर में नॉच के साथ आता है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2248 x 1080 है। इसके स्क्रीन का रेश्यो 18.7:9 है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ पेश किया है। कलर वेरिएंट की बात करें, तो ये स्मार्टफोन वाइट, ब्लू, गोल्ट और ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर पर चलता है।

शाओमी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 6GB/64GB, 6GB/128GB और 6GB/256GB है। तीनों ही वेरिएंट के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

शाओमी मी 8 स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर इयरपीस, एक इंफ्रारेड लाइटिंग और एक इंफ्रारेड लेंस के साथ आता है। इंफ्रारेड सेंसर के साथ ये फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इस फोन में 12MP + 12MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया है, जो 1.4 micron pixel और 4-axis OIS के साथ आता है। इसका वाइड एंगल लेंस f/1.8 अपर्चर और सेकेंडरी लेंस टेलीफोटो लेंस है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन में लो लाइट फोटोग्राफी के लिए एक एलईडी फ्लैश दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई, डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, रियर माउंटेंड फिंगर प्रिंट सेंसर, A-GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3400 mAh की बैटरी दी है।

इस इवेंट में कंपनी ने शाओमी मी 8 का स्पेशल एडिशन Xiaomi Mi 8 Explorer edition पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Xiaomi Mi 8 का किफायती और लाइट वर्जन Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च किया है। शाओमी ने अपनी Mi 8 सीरिज में तीसरा स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च किया है। फिलहाल बात करते हैं शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन के बारे में।

शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत

Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 3,699 यूआन यानी करीब 39,000 रुपए है। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने तीनों ही स्मार्टफोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है तो बाकी देशों में इन फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी 8 के स्पेशल एडिसन में इन डिसप्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा इस फोन का सबसे खास फीचर इसका लुक है। कंपनी ने इस फोन को ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ पेश किया है, जो इस फोन को अब तक का सबसे यूनिक स्मार्टफोन बनाता है। ये फोन थ्रीडी फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके स्टेंडर्ड वर्जन यानी शाओमी मी 8 वाले ही हैं।

शाओमी ने इस स्मार्टफोन के लिए 3D फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो ठीक आईफोन X की तरह ही है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है, जिसके जरिए आप फोन के अंदर मौजूद हार्डवेयर पर नजर डाल सकते हैं। स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। ये स्मार्टफोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

बता दें कि शाओमी ने Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Explorer एडिशन के अलावा मी 8 सीरिज में Xiaomi Mi 8 SE स्मार्टफोन पेश किया है। इसके अलावा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस MIUI 10 ओपरेटिंग सिस्टम, 75 इंच का Mi TV 4, Mi वर्चुअल रियलिटी स्टेंडअलोन और Mi Band 3 स्मार्टबैंड लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi 8 flagship smartphone with Xiaomi Mi 8 Explorer edition launched with premium features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X