16 सिंतबर को लॉन्च होगा शाओमी Xiaomi Mi 9 Lite, जानें खासियत

|

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड एक के बाद एक लगातार अपने हैंडसेट्स मार्केट में उतार रही है। पॉकेट फ्रैंडली स्मार्टफोन्स से लेकर इनोवेटिव कैटेगरी के स्मार्टफोन्स तक, कंपनी टेक की दुनिया में अपनी धाक जमा रही है। अब खबरें हैं कि शाओमी मी 9 लाइट को जल्द ही इंट्रोड्यूस कर सकती है। 16 सिंतबर को ये हैंडसेट स्पेन की मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा।

 
16 सिंतबर को लॉन्च होगा शाओमी Xiaomi Mi 9 Lite, जानें खासियत

लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन, साल 2019 में की शुरूआत में लॉन्च हुए Mi CC9 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी सेंसर हो सकता है। हाल ही में Mi 9 Lite को थाइलैंड की वेबसाइट एनबीटीसी ने लिस्ट किया है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि Mi 9 Lite से पहले Mi 9, Mi 9T और Mi 9T Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा चुका है। थाइलैंड वेबसाइट एनबीटीसी ने Mi 9 Lite को मॉडल नंबर M1904F3BG के साथ लिस्ट किया था और साथ ही Mi CC9 को भी लिस्ट किया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Mi 9 Lite, CC9 का ही रूप है।

Xiaomi Mi 9 Lite स्पेसिफिकेशन्स

चूकि Mi 9 Lite, Mi CC9 का रिब्रांडेड वर्ज़न है इसीलिए इसमें स्पेसिफिकेशन्स भी सिमिलर हो सकती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा।

डिस्प्ले

फोन की 6.39 इंच फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले फीचर की गई है। इसके पिक्सल की डेनसिटी 403 पीपीआई है।

यह भी पढ़ें:- भारत में कितने का मिलेगा नया आईफोन 11 ?यह भी पढ़ें:- भारत में कितने का मिलेगा नया आईफोन 11 ?

प्रोसेसर

फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा।

स्टोरेज

इसकी रैम 6जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेड के 64जीबी और 128 जीबी के दो ऑप्शन दिए गए हैं। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, सैकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड एंगल) और डेप्थ ऑफ फील्ड के लिए 2 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा मॉड्यूल में सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड बोकेह, एचडीआर, पनोरमा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स सेट किए गए हैं। सेल्फी लवर्स का खास ध्यान रखते हुए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ /2.0 है।

बैटरी

स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी यूनिट दी गई है। ये बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगर इसकी कनेक्टिविटी की बात की जाए इसमें एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स हैं।

अन्य फीचर्स

Mi 9 Lite इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिक्गनिशन, गेम टर्बो 2.0 मोड और हाई-रेज़ ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है।

कीमत

बता दें कि Mi CC9 की शुरूआती कीमत करीब 18,000 रुपये थी। ये कीमत इसके 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत करीब 20,000 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone brand is continuously launching its handsets in the market. From pocket friendly smartphones to innovative category smartphones, the company is making a mark in the tech world. Now there are reports that Xiaomi may introduce the 9 Lite soon. On September 16, this handset will be launched officially in the Spanish market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X