चार्जिंग करते वक्त ब्लास्ट हुआ Xiaomi Mi A1

|

कुछ हफ्ते पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के विस्फोट होने की खबर सामने आई थी। एक महिला के पर्स में रखे सैमसंग स्मार्टफोन ने अचानक आग पकड़ ली। जिसके बाद महिला ने सैमसंग के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था। बता दें, फोन विस्फोट की घटना एक बार फिर सामने आई है। इस बार शाओमी एमआई ए 1 स्मार्टफोन इसका निशाना बना है।

चार्जिंग करते वक्त ब्लास्ट हुआ Xiaomi Mi A1

चार्जिंग के दौरान हुआ स्मार्टफोन विस्फोट

घटना एमआईयूआई फोरम पर एक सदस्य द्वारा साझा की गई। जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनके दोस्त का शाओमी एमआई ए 1 फोन चार्ज करते समय विस्फोट हो गया। व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त हुए एमआई ए 1 फोन की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया। व्यक्ति के दोस्त ने एमआई ए 1 को आठ महीने पहले खरीदा था। इन आठ महीनों के दौरान, स्मार्टफोन के मालिक को चार्ज करते समय भी किसी भी हीटिंग जैसी परेशानी का कोई सामना नहीं करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:- ब्लास्ट होने के पहले आपके फोन की बैटरी देती है ये हिंटयह भी पढ़ें:- ब्लास्ट होने के पहले आपके फोन की बैटरी देती है ये हिंट

ज्यादा नुकसान नहीं

शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि फोन बैटरी की तरफ से पूरी तरह तबाह हो चुका है। हालांकि फोन की डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सबसे राहत देने वाली बात यह थी कि जिस समय फोन चार्ज हो रहा था, उस समय व्यक्ति फोन की पहुंच से दूर था। जिससे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एमआई ए 1 के मालिक ने इस घटना की रिपोर्ट शाओमी को दी है। साथ ही कंपनी से मुआवजे प्राप्त करने की उम्मीद भी की जा रही है। हालांकि कंपनी ने इस घटना के संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

फोन को लेकर चिंता की कोई बात नहीं

अगर आपके पास एमआई ए 1 स्मार्टफोन है, और आप इस घटना के बाद से परेशान हैं तो, बता दें आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। एमआई ए 1 को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। जिसका मतलब है कि इस फोन को बाजार में आए एक साल से अधिक का समय हो गया है। यह पहली ऐसी खबर है, जिसमें शाओमी के किसी फोन में विस्फोट हुआ है। यह काफी अलग मामला है।

यह भी पढ़ें:- फोन में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो कभी भी फट सकती है बैटरीयह भी पढ़ें:- फोन में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो कभी भी फट सकती है बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
A few weeks ago, the news of the Samsung Galaxy Note 9 explosion came to light. Samsung smartphone kept in a woman's purse suddenly caught fire. After which the woman had also filed a lawsuit against Samsung. Let me tell you, the incident of phone explosion has once again surfaced. This time, the Shaomi Mi A1 smartphone has been targeted.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X