Xiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर को

By Agrahi
|

श्याओमी ने पिछले हफ्ते ही अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन को मी ए1 को लॉन्च किया है। श्याओमी के इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन Mi 5X के जैसे ही हैं। हालांकि Mi 5X में MIUI 9 दिया गया है जबकि Mi A1 में प्योर एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम है।

 

Intex Aqua 5.5VR+ बजट स्मार्टफोन लॉन्चIntex Aqua 5.5VR+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च

Xiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर को

एक हफ्ते के अंदर ही श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन Mi A1 की पहली सेल भारत में 12 सितंबर को रखी थी। इस फोन की कीमत 14,999 रुपए है और यह फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव है। इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है। इस फोन के लॉन्च के time कंपनी ने कहा था कि यह फोन पूरे 37 देशों में उपलब्ध होगा। फिलहाल अभी इसके अन्य देशों में लॉन्च होने की कोई खबर नहीं है।

 

InFocus Snap 4 और Turbo 5 Plus, बजट डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोनInFocus Snap 4 और Turbo 5 Plus, बजट डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

यह phone 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा, इसके साथ इसमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में पीछे दिया गया है। श्याओमी के इस स्मार्टफोन में वैसे कई चीजें खास हैं लेकिन जो सबसे खास है वो है इसका डूअल रियर कैमरा। इसमें फ्लैगशिप डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। इस फोन में 12एमपी का वाइड एंगल और 12 एमपी का टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन दिया गया है। श्याओमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 के साथ आता है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर नहीं है, लेकिन इस रेंज में आपको कम ही ऐसे डिवाइस मिलेंगे जो इस फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ आते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi A1 global release debuts with India, next sale on September 19. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X