Realme X और Xiaomi Mi A3 में कौन सा फोन बेस्‍ट है ?

|

शाओमी कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम शाओमी एम आई ए3 है। यह एक गूगल के द्वारा इनोवेट किया हुआ एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल बैक कैमरा के साथ-साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

 
Realme X और Xiaomi Mi A3 में कौन सा फोन बेस्‍ट है ?

वहीं दूसरी तरह रियलमी कंपनी ने कुछ दिन पहले रियलमी एक्स को लॉन्च किया था। Realme X और Xiaomi Mi A3 की कीमत लगभग एक ही रेंज की है। हालांकि रियलमी एक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी हम इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना कर सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और कीमत समेत सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।

 

Realme X vs Xiaomi Mi A3: डिजाइन और डिस्प्ले

Realme X में 6.53 इंच की बड़ी और फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्लेका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले की ऑस्पेक्ट रेशियो की बात करें तो ये 19.5:9 है। इसके अलावा Realme X में एक शानदार इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है।

<strong>यह भी पढ़ें:- Realme 5 हुआ लॉन्च, सिर्फ 9,999 रुपए में 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस</strong>यह भी पढ़ें:- Realme 5 हुआ लॉन्च, सिर्फ 9,999 रुपए में 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi A3 को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने कहा कि इस फोन को मुख्य तौर पर तीन चीजों पर बेस्ड है। पहला अमेजिंग डिजाइन, दूसरा अमेजिंग कैमरा और तीसरा अमेजिंग प्रोसेसर। आइए हम एक-एक करके इन तीनों के बारे में बात करते हैं। इस फोन का बैक डिजाइन काफी शानदार है। इसके लिए कंपनी ने हेलिक वेव पैटर्न का यूज़ किया है। इसकी वजह से इस फोन के पीछे एक वेव का डिजाइन दिखेगा, जो फोन को अलग-अलग एंगल से देखने पर अलग-अलग डिजाइन का दिखेगा। यह डिजाइन कंपनी ने अपने ब्लू वेरिएंट के लिए शामिल किया है।

इसके अलावा इस फोन का एक दूसरा वेरिएंट वाइट कलर का है। उस वेरिएंट में भी कंपनी ने होलोग्राफिक इफेक्ट का यूज़ किया है। इसकी वजह से इस फोन का वाइट बैक एक कलर बैकग्राउंड के साथ दिखाई देता है, जो देखने में काफी शानदार लगता है। इसमें 6.8 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ-साथ इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme X vs Xiaomi Mi A3: कैमरा सेटअप

Realme X के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका रियर कैमरा सेटअप डबल सेंसर के साथ आता है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है और दूसरा रियर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इसके अलावा इस फोन में एक बढ़िया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो पॉप-अप सेटअप के साथ आता है।

<strong>यह भी पढ़ें:- Realme कंपनी ने दो स्मार्टफोन के अलावा लॉन्च किया ईयरफोन, बैग और मोबाइल कवर</strong>यह भी पढ़ें:- Realme कंपनी ने दो स्मार्टफोन के अलावा लॉन्च किया ईयरफोन, बैग और मोबाइल कवर

Xiaomi Mi A3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का IMX586 है, जो एआई स्मार्ट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा सेंसर 2 मेगारपिक्सल का है। इसके अलावा इसमें स्लो मोशन वीडियो और 4K वीडियो शूट करने की भी क्षमता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

Realme X vs Xiaomi Mi A3: प्रोसेसर

Realme X में दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Octa Core snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है और यह Color OS 6.0 पर रन करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस शानदार प्रोसेसर को देखकर लगता है कि यूज़र्स को इस फोन को इस्तेमाल करना काफी पसंद आएगा।

Xiaomi Mi A3 में प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड वन का भी सपोर्ट है। इस फोन को कंपनी ने 4 और 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें कंपनी ने एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया है। इसके अलावा इस फोन में IR Blaster की भी सुविधा दी गई है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Realme X vs Xiaomi Mi A3: वेरिएंट्स और कीमत

Realme X के कीमत और वेरिएंट की बात करें तो इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन Realme X का एक और वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट का नाम स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है, जिसमें यूज़र्स को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन का गार्लिक और ऑनियन कलर वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है।

Xiaomi Mi A3 की कीमत पर गौर करें तो इसका पहला वेरिएंच 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है। इसके अलावा Xiaomi Mi A3 का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। इन दोनों वेरिएंट के साथ कंपनी ने एक शुरुआती ऑफर भी दिया है।

Realme X vs Xiaomi Mi A3: उपलब्धता

इन दोनों स्मार्टफोन की उपलब्धता की बात करें तो रियलमी कंपनी ने अपने Realme X को तो अब ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है लेकिन स्पेशल वेरिएंट अभी भी फ्लैश सेल में ही बेचे जा रहे हैं। वहीं Realme 5 Pro की बिक्री की बात करें तो इस फोन को 23 अगस्त दोपहर को 12 बजे पहली बार और रात 8 बजे दूसरी बार फ्लैश सेल में उतारा जा चुका है। इस फोन को आप एमआई होम, एमआई.कॉम और अमेजन से फ्लैश सेल के जरिए खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ कंपनी ने कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं। इन सभी ख़बरों के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ बने रहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
The price of Realme X and Xiaomi Mi A3 is about the same range. Although the price of Reality X is slightly higher, but still we can compare these two smartphones. In this article, we are comparing all the features and specifications including the design, display, camera, processor and price of these two smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X