शाओमी का Mi एयर प्यूरिफायर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

By Neha
|

दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। लोगों को आखों में जलन के साथ सांस लेने में भी परेशानी आ रही है। ऐसे में चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने मी एयर प्यूरिफायर की कीमत में कटौती की है। इसकी जानकारी कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। शाओमी ने अपने एयर प्युरिफायर की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। बता दें कि लॉन्च के समय Mi Air Purifier 2 की कीमत 9,999 रुपए थी। प्राइस कट के बाद इसे 8,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 
शाओमी का Mi एयर प्यूरिफायर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

अगर आप इस एयर प्यूरिफायर को लेने का सोच रहे हैं, तो इसके फीचर्स जान लें। Mi Air Purifier 2 में एक ट्रिपल लेयर फिल्टर सिस्टम दिया गया है। फिल्टर रिप्लेसमेंट के लिए 2,499 रुपए लगेंगे, जिसे हर छह महीने पर बदलवाने की जरूरत पड़ेगी। ट्रिपल लेयर फिल्टर को 360 डिग्री फिल्टरिंग के लिए सिलिंड्रिकल शेप में फिट किया गया है।

 

इस टेलीकॉम कंपनी ने शुरू की 5G डेटा कनेक्टिविटीइस टेलीकॉम कंपनी ने शुरू की 5G डेटा कनेक्टिविटी

शाओमी का मी एयर प्यूरिफायर 2 स्मार्ट एयर प्यूरिफायर है, जिसे मी होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाता है। ऐप से ही इसके फैन की स्पीड को भी कम या ज्यादा किया जा सकता है। इनमें PET Pre फिल्टर, EPA फिल्टर और ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर दिया गया है। इस प्यूरिफायर को एक से ज्यादा लोग भी वाईफाई के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

iPhone X के दो खास मॉडल लॉन्च कर सकता है ऐपलiPhone X के दो खास मॉडल लॉन्च कर सकता है ऐपल

Mi Air Purifier 2 में एक पेट पीईटी प्री-फिल्टर, एक ईपीए फिल्टर और एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगा हुआ है। इसमें तीन मोड दिए गए हैं, पहला ऑटो, दूसरा नाइट और तीसरा मैनुअल है।

Seen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेजSeen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेज

खास बात यह है कि यह रियल टाइम एयर क्वालिटी को भी मॉनिटर करता है और आपको तापमान और ह्यूमिडिटी के बारे में भी बताता है। इसके अलावा टाइमर लगाकर इसे शेड्यूट भी किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Air Purifier 2 Price Slashed. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X