श्‍याओमी का सेटटॉप बॉक्‍स, मोबाइल चार्जर से छोटा है इसका साइज

By Rahul
|

श्‍याओमी ने मोबाइल चार्जर के साइज वाला नया सेटऑप बॉक्‍स लांच किया है जिसका साइज मोबाइल चार्जर के बराबर है। इसके अलावा श्‍याओमी ने मी हेडफोन, मी नोट और मी नोट प्रो भी बाजार में उतारा है।

श्‍याओमी का सेटटॉप बॉक्‍स, मोबाइल चार्जर से छोटा है इसका साइज

मी सेटऑप बॉक्‍स का साइज देखने में एपल टीवी की तरह है। एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करने वाले मी बॉक्‍स में डॉल्‍बी डिजिटल डीटीएस ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा चाइना के बाहर मीबॉक्‍स में गूगल प्‍ले स्‍टोर भी एक्‍सेस कर सकते हैं।

श्‍याओमी का सेटटॉप बॉक्‍स, मोबाइल चार्जर से छोटा है इसका साइज

हालाकि मी बॉक्‍स और मी बॉक्‍स मिनी में यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है मगर एचडीएमआई स्‍लॉट की मदद से यूजर बॉक्‍स को टीवी से कनेक्‍ट कर सकता है।

श्‍याओमी का सेटटॉप बॉक्‍स, मोबाइल चार्जर से छोटा है इसका साइज

मी बॉक्‍स में क्‍वाड कोर मीडिया टेक कॉर्टेक्‍स ए 7 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.3 गीगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है साथ में 1 जीबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiaomi on Thursday at its launch event in Beijing launched a smaller version of its Mi Box set-top box, dubbed the Mi Box Mini, alongside the Mi Note, Mi Note Pro and Mi Headphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X