सिक्के से भी पतली दुनिया की सबसे स्‍लिम शाओमी LED TV की ओपन सेल शुरू

|

शाओमी के पहले स्मार्ट टीवी Mi TV 4 की ओपन सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12 जून से शुरू हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि ये टीवी अभी तक का दुनिया का सबसे पतला एलईडी टीवी है और इसकी मोटाई करीब एक सिक्के के बराबर है। कंपनी ने इसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। इसके अलावा शाओमी की Mi LED Smart TV 4A की ओपन सेल भी मंगलवार से शुरू हो चुकी है। शाओमी Mi LED Smart TV 4A फ्लिपकार्ट पर तीन मॉडल में उपलब्‍ध है 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच, सभी मॉडल्‍स में स्‍मार्ट फीचर दिए गए हैं।

सिक्के से भी पतली दुनिया की सबसे स्‍लिम शाओमी  LED TV की ओपन सेल शुरू

फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की दोनों स्मार्ट टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से भी खऱीदा जा सकता है। आइए जानते हैं दोनों स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

शाओमी Mi TV 4 के फीचर्स और कीमत

दुनिया की सबसे पतली शाओमी Mi TV 4 कीमत की बात करें, तो इस टीवी की इंडिया में कीमत 44,999 रुपए है। मी टीवी 4 का 55 इंच साइज में लॉन्च किया गया है। शाओमी की ये स्मार्ट टीवी 4K (3840x2160) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। शाओमी की Mi TV 4 स्मार्ट टीवी 4.9 मिमी अल्ट्राथिन टीवी है। कंपनी का दावा है कि ये टीवी एक कॉइन के बराबर पतली है। कंपनी के मुताबिक, ये दुनिया की सबसे पतली एलईडी टीवी है। बैजल लेस स्मार्टफोन की तरह मी टीवी 4 भी फ्रेम लेस डिजाइन के साथ आएगी।

कंपनी ने पिछले साल इस टीवी को सीईएस 2017 में लासवेगास में पेश किया था। इस टीवी में 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। ये टीवी 2जीबी रैम के साथ 8जीबी स्टोरेज में आती है। कनेक्टिविटी के लिए मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एक एथरनेट पोर्ट, एस/पीडीआईएफ पोर्ट, डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 के विकल्प इसमें जोड़े गए हैं।

इस टीवी में 10 स्पीकर्स, 2 वायरलैस रियर सैटेलाइट स्पीकर्स और एक बूफर के साथ Mi TV Bar दिया होगा। इसमें 8 वॉट के डक्ट इनवर्टिड स्पीकर और मी-यूआई आधारित एआई पैचवॉल है, जो खास तौर से भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। इस टीवी में Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी दी होगी, जो 2 up-firing स्पीकर्स के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि इन स्पीकर्स की मदद से यूजर्स 3D साउंड का मजा ले सकेंगे। इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। साथ ही 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट इसमें उपलब्ध रहेगा। इसमें 15 इंडिक भाषाएं भी शामिल हैं। Mi TV 4 मॉड्यूलर डिजाइन के साथ आती है, इसका मतलब ये टीवी भविष्य में अपग्रेड की जा सकती है। Mi TV का स्टेंड ट्रांसपेरेंट होगा, जो इस टीवी को और ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा।

5 tech hacks you should know (Hindi)

शाओमी Mi LED Smart TV 4A के फीचर्स और कीमत

सेल में शाओमी Mi LED Smart TV 4A के 43 इंच मॉडल को 22,999 रुपए में खऱीदा जा सकता है। वहीं इसके 32 इंच मॉडल को 13,999 रुपए में खऱीदा जा सकता है। टीवी की बॉडी क्‍वालिटी की बात करें तो इसके किनारे प्‍लास्टिक के बने हुए है जो खास इंप्रेसिव नहीं लगते वहीं नीचे की ओंर स्‍टेंड भी प्‍लास्‍टिक के ही दिए गए है कंपनी ने हो सकता है ऐसा इसकी कीमत कम करने के लिए किया हो। इसकी मोटाई 214 एमएम है जो इसके हायर यानी 53 इंच वाले वर्जन से काफी ज्‍यादा है लेकिन इस रेंज के दूसरे टीवी पर नजर डालें तो इसे ठीक कहा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
xiaomi Mi LED Smart TV 4A and Mi TV 4 are available in flipkart sale start from 12 june.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X