Xiaomi ला रहा है बजट एलईडी स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर

|

शाओमी फरवरी महीने में भारत में 4K HDR वाली अपनी Mi LED TV 4 लॉन्च करने के बाद नई टीवी सीरिज लॉन्च करने वाला है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मिड और बजट स्मार्टफोन पेश करने के बाद कंपनी मिड बजट टीवी सीरिज पेश करने जा रही है। सामने आ रही रूमर्स के अनुसार शाओमी अपना Mi LED स्मार्ट टीवी 4C सीरिज 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है।

फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि वह इंडिया में कौन सा मॉडल लॉन्च करने वाली है, लेकिन कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर 43 इंच का Mi एलईडी स्मार्ट टीवी 4C 27,999 रुपए में लिस्ट हो गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी इस टीवी को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi ला रहा है बजट एलईडी स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर

बता दें कि ये वही टीवी मॉडल है जिसे कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था। 43-इंच का ये मॉडल कंपनी के घरेलू मार्केट चीन में 1849 यूआन यानी करीब 19,000 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि शाओमी अपनी स्मार्ट टीवी को इंडियन यूजर्स के लिए बजट प्राइस पॉइन्ट में पेश कर सकता है।

सावधान : इन 16 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन सावधान : इन 16 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन

फिलहाल कंपनी के ई-स्टोर पर ये टीवी 27,999 रुपए में लिस्ट और इसके साथ आउट ऑफ स्टॉक लिखकर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस टीवी के ऑफिशियल लॉन्च के समय इसकी कीमत और कम कर सकती है।

शाओमी मी LED Smart TV 4C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 1080 पिक्सल फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर ऐमलॉजिक टी962 (64 बिट वाले) प्रोसेसर से लैस है।

Xiaomi ला रहा है बजट एलईडी स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर

कनेक्टिविटी फीचर्स में इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, डोल्बी और डीटीएस ऑडियो जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। शाओमी की बाकी स्मार्ट टीवी की तरह ये टीवी PatchWall UI पर चलता है जो एंड्रॉइड बेस्ड ओएस है। आंखों को नेगेटिव इफेक्ट से बचाने के लिए मी टीवी4सी में ब्लू-लाइट रिड्यूसिंग मोड भी दिया गया है।

इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ? इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ?

Fastest file shraing app for android 'MI Drop'! (Hindi)

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 43 इंच के मॉडल के साथ भारतीय मार्केट में 32 इंच का मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। इस महीने की शुरुआत में शाओमी भारत में मी एलईडी स्मार्ट टीवी का 55-इंच मॉडल 39,999 रुपए में लॉन्च कर चुकी है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और मी होम ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi LED Smart TV 4C could launch in India on March 7. The 43-inch smart TV has been spotted on the company's official online store, priced at Rs 27,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X