श्याओमी Mi max 2 लॉन्च, 5300mAh बैटरी, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

श्याओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, यह फोन 5300 की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

By Agrahi
|

श्याओमी का स्मार्टफोन मी मैक्स 2 आख़िरकार लॉन्च हो गया है। पिछले काफी दिनों से फोन के बारे में चर्चाएं थीं। फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर आय दिन खबरें आ रही थीं। अब कंपनी ने चाइना में इस फोन को लॉन्च कर दिया है।

श्याओमी मी मैक्स 2 लॉन्च, 5300mAh बैटरी, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

मी मैक्स 2 दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में एक 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत सीएनवाई 1,699 यानी करीब 16,000 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरा मॉडल 128 जीबी के साथ आता है, इसकी कीमत सीएनवाई 1,999 यानी करीब 19,000 रुपए रखी गई है।

हुवावे ने लॉन्च किया पॉकेट फ्रेंडली फोन Y6हुवावे ने लॉन्च किया पॉकेट फ्रेंडली फोन Y6

श्याओमी ने बताया है कि मी मैक्स 2 फैबलेट की बिक्री चाइना में एक जून से शुरू कर दी जाएगी।

फुल एचडी डिस्प्ले

फुल एचडी डिस्प्ले

श्याओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी बिग डिस्प्ले दी गई है। यह इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है। फोन में विडियो देखने और विडियो गेम खेलने में यूज़र्स को काफी मजा आने वाला है।

कैमरा

कैमरा

मी मैक्स 2 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसमें पीडीएएफ सपोर्ट है और डूअल एलईडी फ़्लैश भी है। कंपनी ने इसमें सोनी आईएमएक्स386 सेंसर इस्तेमाल किया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

मी मैक्स 2 का नेगेटिव पॉइंट हो सकता है इसका सॉफ्टवेयर। इस फोन में कंपनी ने एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो दिया है। जबकि इन दिनों लॉन्च होने वाले सभी मिड रेंज और फ्लैगशिप फोन एंड्रायड नॉगट के साथ आए हैं।

प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर और रैम

मी मैक्स 2 में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी, 2GHz प्रोसेसर दिया गया है। फोन में इसके साथ ही दी गई है 4जीबी रैम भी।

5300mAh बैटरी और क्विक चार्ज

5300mAh बैटरी और क्विक चार्ज

मी मैक्स 2 में मैसिव 5300mAh की बैटरी दी गई है। जो कि इसकी 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन को पॉवर देने के लिए काफी लगती है। साथ ही यह फोन क्विक चार्ज 3.0 के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi max 2 launched with 5200 mAh battery. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X