1000 रुपए कम हुई मी मैक्स 2 की कीमत, 5300mAh बैटरी फोन

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में नया स्मार्टफोन मी मैक्स 2 लॉन्च किया था. दमदार फीचर्स के साथ यह फोन काफी स्टाइलिश लुक के साथ आता है. श्याओमी ने दिवाली के दौरान कई स्मार्टफोन पर ऑफर पेश किए थे, जिसमें यह फोन भी शामिल है, यदि आपने वो सेल मिस कर दी थी तो आपके लिए खुशखबरी है.

iPhone X के साथ इंजिनियर ने की गलती, ऐपल ने नौकरी से निकालाiPhone X के साथ इंजिनियर ने की गलती, ऐपल ने नौकरी से निकाला

श्याओमी मी मैक्स 2 की कीमत कंपनी ने 1000 रुपए कम कर दी है. यानी की अब यह फोन अपनी लॉन्च कीमत से 1000 रुपए सस्ता हो गया है.

1000 रुपए कम हुई मी मैक्स 2 की कीमत, 5300mAh बैटरी फोन

श्याओमी मी मैक्स 2 दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है, इसका 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपए में और 4जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वैरिएंट 14,999 रुपए में पेश किया गया था. लेकिन अब 1000 रुपए के कमी के बाद यह फोन फ्लिप्कार्ट और अमेज़न दोनों पर सस्ते दामों यानी 15,999 रुपए और 13,999 रुपए में मिल रहा है.

Weekly Roundup : इस हफ्ते लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोनWeekly Roundup : इस हफ्ते लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन

मी मैक्स 2 स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट पर आधारित MIUI 8 दिया गया है।

कंपनी की मानें तो यह MIUI 9 में अपग्रेड हो जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम है और यह 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

श्याओमी का यह फोन 5,300mAH बैटरी पॉवर दी गई है। कंपनी की मानें तो यह दमदार बैटरी दो दिनों का बैटरी लाइफ दे सकती है। यह फोन एक सिंगल चार्ज पर 57 घंटों तक चलेगा। मी मिक्स 2 31 दिनों का स्टैंड बाय टाइम देता है। कैमरा ऑप्टिक्स इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि f/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, डूअल LED फ़्लैश के साथ आता है। इस फोन से 4K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Max 2 got a price cut of Rs 1000, available on flipkart and amazon with new price. REad more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X