श्याओमी मी मिक्स 2 सिरेमिक वाइट वर्जन 8जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च

By Agrahi
|

करीब एक महिना पहले श्याओमी ने अपने सबसे इनोवेटिव और बेज़ल लेस स्मार्टफोन मी मिक्स 2 मार्केट में लॉन्च किया था. भारत में यह फोन इसी महीने लॉन्च किया गया है. अब इस फोन के लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद एक नया रुमर सामने आ आया है. यह श्याओमी मी मिक्स 2 का प्रीमियम वैरिएंट है.

फुल स्क्रीन व्यू के साथ स्पॉट हुआ श्याओमी रेड्मी स्मार्टफोनफुल स्क्रीन व्यू के साथ स्पॉट हुआ श्याओमी रेड्मी स्मार्टफोन

श्याओमी मी मिक्स 2 सिरेमिक वाइट वर्जन 8जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च

श्याओमी मी मिक्स 2 का यह नया स्पेशल एडिशन पॉपुलर वेबसाइट वेइबो पर स्पॉट किया गया है, जहां श्यावामी के क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म हेड ने इसके बारे में कुछ जानकारी पेश की है. इस पोस्ट के अनुसार स्पेशल एडिशन श्याओमी मी मिक्स 2 8जीबी की बड़ी रैम के साथ आएगा और साथ ही यह फुल सिरेमिक वाइट बॉडी के साथ आ सकता है.

मिनटों में चार्ज हो जाएंगे ये बजट स्मार्टफोनमिनटों में चार्ज हो जाएंगे ये बजट स्मार्टफोन

श्याओमी मी मिक्स 2 सिरेमिक वाइट वर्जन 8जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च

श्याओमी मी मिक्स 2 सिरेमिक वाइट को ऑनलाइन फिर से स्पॉट किया गया है. इस बार एक tech एनालिस्ट Sun changxu इस फोन को लिए हुए नजर आए हैं. इतना ही नहीं एक वेइबो यूज़र, जो कि श्याओमी का एम्प्लोई बताया जा रहा है, उन्होंने भी इस फोन के बारे में हिंट किया है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मी मिक्स 2 8जीबी रैम स्टैण्डर्ड ब्लैक कलर वैरिएंट में भी आ सकता है.

बड़ी रैम के अलावा मी मिक्स 2 का स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन 6जीबी रैम मी मिक्स 2 के जैसे ही स्पेक्स के साथ आ सकता है. फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई समय न कोई जानकारी ऑफिशियल मिली है. रुमर्स में यह भी सुनने में आया है कि श्याओमी अपने 11.11 सेल्स प्रमोशन से पहले इसे लॉन्च कर सकती है. इस फोन की कीमत 4699 युआन के करीब हो सकती है, जो कि लगभग 46,208 रुपए है.

श्याओमी मी मिक्स का 6जीबी रैम स्मार्टफोन प्रीमियम डिज़ाइन और स्मूथ एक्सपीरियंस देता है, जबकि इसका हार्डवेयर भी काफी पावरफुल है. इसके बाद स्पेशल एडिशन के और खास होने की उम्मीद है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Mix 2 with 8GB RAM and all ceramic white body to be launched soon. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X