क्या बैटरी सेंट्रिक फोन होगा Xiaomi mi mix 2s ?

|

शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2एस काफी वक्त से चर्चा में है। कुछ दिनों पहले तक इसके लॉन्च होने को लेकर कंफ्यूजन था, जिसे कंपनी ने क्लियर करते हुए ऐलान कर दिया है, ये 27 मार्च को मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम फोन को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है।

शाओमी के फैन्स को बेसब्री से इस फोन का इंतजार है, जो इस महीने पूरा हो जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले भी इस फोन के लगभग सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब इस फोन का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है, जिसमें इस फोन के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल चुकी है।

क्या बैटरी सेंट्रिक फोन होगा Xiaomi mi mix 2s ?

स्क्रीन शॉट पर यकीन करें, तो ये फोन बैजल लेस डिस्पले के साथ आ सकता है। ये स्क्रीन शॉट चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर देखा गया है। इस स्क्रीन शॉट के अनुसार शाओमी इस फोन को बैटरी सेंट्रिक फोन की कैटेगिरी में पेश कर सकती है। इस फोन में 4400 एमएएच की बैटरी होगी।

पानी में गिर जाये स्‍मार्टफोन तो क्‍या करें और क्‍या नहींपानी में गिर जाये स्‍मार्टफोन तो क्‍या करें और क्‍या नहीं

मार्केट में मौजूद ट्रेंड के अनुसार, ये फोन 6.01 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले वाला होगा और बिना बैजल के आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दे सकती है। ये फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा।

क्या बैटरी सेंट्रिक फोन होगा Xiaomi mi mix 2s ?

ये फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

क्या सही है बार-बार पासवर्ड बदलना ? क्या सही है बार-बार पासवर्ड बदलना ?

How to Delete the Useless Photos in your WhatsApp Automatically - GIZBOT HINDI

चीनी कंपनी शाओमी बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने फैन्स के लिए बजट और एंट्री लेवल फोन पेश कर चुकी है। शाओमी का प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन अभी से यूजर्स के बीच पॉपुलर हो चुका है। शाओमी के फैन्स को इस प्रीमियम फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi MIX 2S Leaked Specifications Show 845 processor and 4400 mah battery with 6.01 inch full HD display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X