श्याओमी एमआई पॉवर बैंक 2 लॉन्च, कीमत 1,199 रु से शुरू

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन ब्रांड श्याओमी, भारत में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैश्याओमी में है। बजट रेंज में श्याओमी अन्य ब्रांड को जबर्दस्त टक्कर देती है। वहीं इसके मिड रेंज स्मार्टफोन भी काफी शानदार हैं।

स्मार्टफोन के अलावा श्याओमी अन्य एक्सेसरीज़ भी देती है, जिनमें इसके पॉवर बैंक भी खास हैं। श्याओमी ने अब अपना एमआई पॉवर बैंक 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पॉवरबैंक 10000mAh और 20000mAh क्षमता के हैं।

श्याओमी एमआई पॉवर बैंक 2 लॉन्च, कीमत 1,199 रु से शुरू

श्याओमी के 10000mAh क्षमता पॉवरबैंक की कीमत है 1,199 रुपए और 20000mAh की कीमत है 2,199 रुपए। इनकी सेल Mi.com पर आज यानी 20 जून से शुरू होगी। वहीं 7 जुलाई से यह फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे।

श्याओमी के यह पॉवरबैंक एबीएस प्लास्टिक बॉडी के साथ आते हैं, जिससे इन्हें बेहतर ग्रिप मिलती है। साथ इनमें टू-वे फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। श्याओमी का एमआई पॉवर बैंक 2 14.1mm मोटाई का है और इसमें यूनीबॉडी मेटल बिल्ड है।

फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह पॉवर बैंक 4.2 घंटे में पूरे चार्ज हो जाएंगे। साथ ही इनमें लो पोएर मोड हैं जो पॉवर बटन को दो बार टैप करने पर एक्टिवेट किया जा सकता है। इस मोड के साथ पॉवर बैंक को एमआई ब्लूटूथ हेडसेट और एमआई बैंड चार्ज करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसमें सिंगल यूएसबी पोर्ट दिया है, चार एलईडी लाइट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट एक पोएर बटन भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Power Bank 2 launched in India; price starts from Rs. 1,199. Read more detail about the power bank, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X