20000mAh बैटरी व सिक्योरिटी फीचर्स वाले Xiaomi पावरबैंक की ओपन सेल शुरू

|

चीन का स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी इंडिया में काफी पॉपुलर है। शाओमी कंपनी बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए फेमस है। कंपनी स्मार्टफोन के अलावा इंडियन मार्केट में स्मार्ट टीवी और पावर बैंक भी लॉन्च कर चुकी है। शाओमी ने पिछले साल 'मेड इन इंडिया' प्रोग्राम के तहत भारत में पावर बैंक Mi और पावर बैंक 2i लॉन्च किए थे।

लॉन्च के बाद ये दोनों पावर बैंक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम और MI होम स्टोर्स पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध थे। अब ये ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

20000mAh बैटरी व सिक्योरिटी फीचर्स वाले Xiaomi पावरबैंक की ओपन सेल शुरू

Mi पावर बैंक और 2i पावर बैंक को कंपनी दमदार बैटरी और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ पेश किया था। दोनों पावर बैंक में क्रमश: 10,000mAh और 20,000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी है और इनकी कीमत 799 व 1,499 रुपए है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए थे।

लॉन्च के बाद ये दोनों पावर बैंक सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर्स पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें यूजर्स फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खऱीद सकते हैं। कंपनी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

कंपनी ने ट्वीट में लिखा, "Mi fans! Your beloved Mi Power Bank 2i is now available on@Flipkart&@amazonIN. Get one now#MadeinIndia."

20000mAh बैटरी व सिक्योरिटी फीचर्स वाले Xiaomi पावरबैंक की ओपन सेल शुरू

इन पावर बैंक के फीचर्स की बात करें, तो ये दोनों डुअल USB आउटपुट पोर्ट्स के साथ आते हैं। साथ ही इन पावर बैंक में क्विक चार्ज सपोर्ट दिया है। बाकी ब्रांड्स से अलग कंपनी ने इन पावर बैंक को सिक्योरिटी फीचर्स के साथ पेश किया है। इनमें 9 सिक्योरिटी लेयर्स हैं, जो टेंपरेचर कंट्रोल, शॉर्ट सर्किट और ओवर वोल्टेज जैसे खतरों से यूजर्स को बचाती है।

डिस्काउंट धमाका: इन प्रॉडक्ट पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 90% तक छूटडिस्काउंट धमाका: इन प्रॉडक्ट पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 90% तक छूट

Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

शाओमी के ये पावर बैंक स्मार्टफोन के अलावा ब्लूटूथ हेडसेट और फिटनेस बैंड आदि को भी चार्ज कर सकते हैं। लाइट डिवाइस को चार्ज करने के लिए कंपनी ने पावर बैंक में अलग मोड दिया है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। ये दोनों पावर बैंक USB पोर्ट और सिंगल-पोर्ट क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi's Mi Power Bank 2i range is now available via Amazon as well as Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X