इस दिन लॉन्च होगी Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition, मिलेंगे ये फीचर्स

|

Xiaomi ने घोषणा की है कि वह 1 जून को अपना नया Mi TV 4A 40 Horizon Edition स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। लॉन्च चल रहे कोविड -19 महामारी के कारण वर्च्युअल ही किया जाएगा। अपकमिंग Mi TV 4A 40 होराइजन एडिशन वर्तमान जेनेरेशन के Mi TV 4A 40 की जगह लेगा जिसकी कीमत 22,999 रुपये है।

इस दिन लॉन्च होगी Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition, मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी ने अपने लॉन्च अनाउचमेंट में पोस्टर में खुलासा किया है कि डिवाइस "होराइजन डिस्प्ले" के साथ आएगा जिसमें एक बेज़ल-लेस डिज़ाइन होगा। पोस्टर में कैनवास स्टैंड के ऊपर अपकमिंग Mi TV 4A 40 होराइजन एडिशन के सामने की फोटो भी है। फोटो से पता चलता है कि डिवाइस में "MI" ब्रांडिंग और आईआर रिसीवर के साथ नीचे की तरफ एक चिन होगी।

अगर आप भी कर रहे है क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट तो पढ़ लीजिये यह खबरअगर आप भी कर रहे है क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट तो पढ़ लीजिये यह खबर

इसके अलावा, कंपनी ने अपकमिंग स्मार्ट टीवी के बारे में कीमत क्या होगी और क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होंगे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल भारत में दो साइज 32-इंच और 43-इंच में Mi TV 4A होराइजन एडिशन पहले ही लॉन्च कर दिया है। Mi 4A 40 को 2019 में लॉन्च किया गया था, अब कंपनी की योजना स्मार्टफोन टीवी को बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ अपग्रेड करने की है।

वनप्लस ने निकाली OnePlus TV 40Y1, कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाओगेवनप्लस ने निकाली OnePlus TV 40Y1, कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाओगे

Xiaomi MI TV 4A 40 के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi के करेंट-जेनरेशन Mi TV 4A 40 में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 5000:1 कंट्रास्ट रेश्यो है। यह 1.5GHz क्वाड-कोर Amlogic L962-H8X प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे Mali-450 MP3 GPU के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। यह डिवाइस Google के Android TV 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा है जिसके ऊपर कंपनी का अपना PatWall UI 3.0 स्किन है।

प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार न करने वालों के साथ WhatsApp अब करेगी यह कामप्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार न करने वालों के साथ WhatsApp अब करेगी यह काम

Mi TV 4A 40 में दो 8W स्पीकर भी आएंगे जो डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD ऑडियो को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी में वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 एलई, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has announced that it will launch its new Mi TV 4A 40 Horizon Edition Smart TV on 1 June. The launch will be virtualized due to the ongoing COVID-19 Pandemic. The upcoming Mi TV 4A 40 Horizon Edition will replace the current generation Mi TV 4A 40 priced at Rs 22,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X