आवाज पर चलने वाला Xiaomi Mi TV 4A लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

|

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Xiaomi Mi TV 4A लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी का 40 इंच वाला मॉडल चीन में लॉन्च किया है। खास फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस कमांड के साथ पेश किया है।

यानी आपकी आवाज पर ये टीवी वो सब काम करेगी जिसे आप रिमोट से करते हैं। कंपनी ने इस टीवी को स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया है। चीनी मार्केट में इस टीवी को 1,699 चीनी यूआन यानी करीब 17,500 रुपए में लॉन्च किया गया है।

आवाज पर चलने वाला Xiaomi Mi TV 4A लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी का कहना है कि इस 40 इंच वाले वेरिएंट को बेहतरीन साउंड क्वालिटीके साथ पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि शाओमी भारत में अपनी Mi LED स्मार्ट टीवी 4C सीरिज 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर 43 इंच का Mi एलईडी स्मार्ट टीवी 4C 27,999 रुपए में लिस्ट किया गया है।

Xiaomi Mi TV 4A टीवी के फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसे पतले फ्रेम के साथ पेश करने जा रही है। ये टीवी फुल एचडी पैनल के साथ आएगा। ये टीवी बैकलाइट, 178-डिग्री, बेहतर कंट्रास्ट रेश्यो और डायनैमिक रिस्पॉन्स जैसे फीचर के साथ आता है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी का ये स्मार्ट टीवी वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है यानी इस टीवी को आप रिमोट के अलावा अपनी आवाज से भी ऑपरेट कर सकते हैं।

आवाज पर चलने वाला Xiaomi Mi TV 4A लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी का कहना है कि इस टीवी की साउंड क्वालिटी बेहद शानदार है। इस टीवी में 8 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं, जो डोल्बी व डीटीएस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 64 बिट वाला एल962 एच8एक्स प्रोसेसर दिया गया है, जो अपनी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ के साथ आता है।

शाओमी मी टीवी 4ए शाओमी की बाकी स्मार्ट टीवी की तरह ये टीवी PatchWall UI पर चलता है जो एंड्रॉइड बेस्ड ओएस है। टीवी में कनेक्टिविटी के के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 यूएसबी, 2एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।

How to mute whatsap status of anyone? (Hindi)

शाओमी भारत में बजट स्मार्टफोन पेश कर चुकी है और अब कंपनी बजट कैटेगिरी में स्मार्ट टीवी पेश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 43 इंच के मॉडल के साथ भारतीय मार्केट में 32 इंच का मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi TV 4A 40-inches model with an Artificial Intelligence-powered voice system has been launched in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X