शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4X 65-इंच स्मार्ट टीवी, खरीदने से पहले जानिए 10 खास बातें

|

शाओमी ने मंगलवार को बैंगलुरू में आयोजित Smarter Living event 2020 में चार नए स्मार्ट TVs को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। जिनमें Mi TV 4X 65-इंच, Mi TV 4X 50-इंच, Mi TV 4X 43-इंच और Mi TV 4A 40-इंच शामिल है। शाओमी के इवेंट में Mi TV 4X 65-इंच स्मार्ट टीवी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। इसकी कीमत 54,999 रूपए रखी गई है।

 
शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4X 65-इंच स्मार्ट टीवी, खरीदने से पहले जानिए 10 खास बातें

Mi TV 4X 65-इंच के इस स्मार्ट टीवी का डिजाइन बेहद शानदार है। स्लीक डिजाइन के साथ ये अल्ट्रा स्लिम बेज़ल्स के साथ आता है। जिसके कारण स्क्रीन बड़ी लगती है और आपको व्यूइंग एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर मिलेगा। 29 सितंबर से Mi TV 4X 65-इंच को भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 

अगर आप इस शानदार स्मार्ट टीवी को खरीदना चाह रहे हैं तो आप ये दस बातें ज़रूर पता चाहिए-

1) लेटेस्ट Mi TV 4X 65-इंच टीवी को 4K HDR पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 10 बिट डिस्प्ले है और इसे वाइड-कलर गेमट (WCG) के साथ पेयर किया गया है। शाओमी का दावा है कि इस टीवी की स्क्रीन 55-इंच Mi TV 4X Pro की तुलना में 40 फीसदी बड़ी है और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन का रेज्योलुशन 3840 x 2160 है।

2) Mi TV 4X 65-इंच टीवी में आपको विविड पिक्चर इंजन, इन हाउस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। जो आपको बेहतरीन कलर कॉन्ट्रास्ट, शानदार पिक्चर क्वालिटी देगी।

3) इस स्मार्ट टीवी में MEMC (Motion Estimation/Motion Compensation) सपोर्ट दिया गया है। इसके कारण यूज़र्स को स्मूद व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। एक कार्ड के ज़रिए यूज़र्स मैन्युली MEMC को स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी का स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसका स्मार्ट सिस्टमयह भी पढ़ें:- शाओमी का स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसका स्मार्ट सिस्टम

4) TV का साउंड आउटपुट 20W है और Dolby + DTS-HD ऑडियो आउटपुट सपोर्ट करता है। ये पहला ऐसा Mi TV है जिसमें 4 ड्राइवर डिज़ाइन दिए गए हैं। इसके 2 ड्राइवर्स woofers के लिए हैं और 2 tweeters के लिए डिजाइन किए गए हैं।

5) Mi TV 4X 65-इंच पैचवॉल 2.0 के साथ आता है। यूज़र्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए शाओमी ने कई कॉन्टेंट पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाया है। पहली बार आपको Mi TV में अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का नेटिव सपोर्ट भी मिल रहा है।

6) डिज़ाइन की बात करें तो Mi TV 4X 65-इंच प्रीमियम मेटल से बनाया गया है।

7) टीवी में 64-बिट quad-core प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।

8) आपको याद होगा कि पुराने Mi TVs की थीम डार्क होती थी लेकिन लेटेस्ट टीवी में यूज़र्स सेटिंग्स पर जाकर अपनी मनपसंद थीम (डार्क/लाइट) सिलेक्ट कर सकते हैं।

9) लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में डेटा सेवर मोड भी दिया गया है। शाओमी का दावा है कि ये पहला एंड्रॉयड टीवी है जिसमें ये फीचर दिया गया है। इस मोड के कारण यूज़र्स तीन गुना ज्यादा वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे और हर ऐप के इस्तेमाल के बाद डेटा यूसेज भी चेक कर सकेंगे।

10) शाओमी Mi TV 4X 65-इंच टीवी के साथ एक रिमोट दिया गया है जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक डेडिकेटिड बटन दिया गया है। इसके अलावा रिमोट में गूगल अस्सिटेंट, Mi, वॉल्यूम कीज़ जैसे बटन भी दिए गए हैं।

Mi TV 4X 65-इंच टीवी की उपलब्धता

इस लेटेस्ट टीवी की कीमत 54,999 रूपए है। 29 सितंबर से आप Mi.com और फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकेंगे। जल्दी ही ये Mi Homes और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi launched four new smart TVs in the Indian market at the Smarter Living event 2020 held in Bangalore on Tuesday. These include Mi TV 4X 65-inch, Mi TV 4X 50-inch, Mi TV 4X 43-inch and Mi TV 4A 40-inch. The Mi TV 4X 65-inch Smart TV Center of Attraction was at Xiaomi's event. It has been priced at Rs 54,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X