शाओमी का एक नया स्पेशल वॉच आज होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

|

शाओमी अपने बेस्ट गेजेट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने गेजेट्स को लॉन्च करती रहती है। नए साल की नई शुरूआत भी कंपनी अपने नए गेजेट्स के साथ करने जा रही है। 3 जनवरी यानि आज शाओमी अपनी गोल डायल वाली वॉच लॉन्च करने करने वाली है। बता दें, शाओमी के सब-ब्रांड मिजिया ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर टीजर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।

शाओमी का एक नया स्पेशल वॉच आज होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

न्यू वॉच स्पेसिफिकेशन

शाओमी की नई वॉच की बात करें तो कंपनी अपनी वॉच को 1.39 इंच डेगोनल और 454 गुना 454 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ लॉन्च कर सकती है। कंपनी की यह वॉच काफी सारें फिचर्स से लैस होगी, जिसमें हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और बैरोमीटर के साथ काफी अन्य फिचर भी होंगे।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगी दुनिया का पहला बेजल लेस स्मार्ट टीवीयह भी पढ़ें:- सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगी दुनिया का पहला बेजल लेस स्मार्ट टीवी

वहीं कंपनी की वॉच सभी स्टैंडर फिटनेस ट्रैकिंग फीचर को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं, वॉच को पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो इसका प्लस पॉइंट है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी वॉच को सिलवर, गोल्ड और ब्लैक जैसे कलर्स के साथ मार्केट में उतारेगी।

Mijia Water Dispenser C1 स्पेसिफिकेशन

कंपनी अपने ग्राहक की सहुलियत के लिए तरह तरह के गेजेट्स पेश करती रहती है। आपको याद होगा कि कंपनी ने कुछ समय पहले Mijia Water Dispenser C1 को कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ लॉन्च किया था। इस गेजेट की मदद से गर्म पानी, चाय या कॉफी बनाने में मदद मिलेगी। स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो इसमें वाटर टैंपरेचर, मेजरिंग कप मेमोरी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Note 10 Lite की तस्वीरें हुई लीक, देखिए और जानिए इसके संभावित फीचर्सयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Note 10 Lite की तस्वीरें हुई लीक, देखिए और जानिए इसके संभावित फीचर्स

हाई पावर 2200W के चलते यह गेजेट मात्र 3 सेकंड में गर्म पानी करके दे सकता है। डिस्पेंसर को 2.5L लार्ड कैपेसिटी वाटर टैंक के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्यूल हीटिंग टेक्नोलॉजी और यूनिक स्पाइरल वारट पाथ को जोड़ा गया है। Xiaomi Mijia Water Dispenser C1 में अलग-अलग बटन की फैसिलिटी है, जिससे इसे समझने और चलाने में आसानी होती है।

ऐसे ही कई खास डिवाइस और प्रॉडक्ट्स को दुनियाभर की कंपनियां 2020 में लॉन्च करने वाली है। अगर आप उन सभी प्रॉडक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे यानि गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहे। हम आपको दुनियाभर में लॉन्च होने वाली तमाम कंपनियों के नए-नए इनोवेटिव डिवाइस के बारे में बताएंगे। इसके अलावा भी टेक्नोलॉजी की दुनिया की सभी ख़बरें और टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। आप हमारे फेसबुक पेज और हेलो अकाउंट को फॉलो करके सभी अपडेट से हमेशा वाकिफ़ रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi keeps launching its gadgets from time to time. The company is also going to start the new year with its new gadgets. January 3 means that today Xiaomi is about to launch its round dial watch. Xiaomi's sub-brand Mizia released this teaser on their official Weibo account, giving this information.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X