ऑफिस टेबल पर ब्लास्ट हुआ श्याओमी स्मार्टफोन, देखें वीडियो!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने, फटने और बैटरी के फटने की अपने कई खबरें सुनी होंगी। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब फोन चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो जाता है या फिर फोन पर बात करते हुए फट जाता है। हाल ही में एक मामला श्याओमी के फोन के फटने का आया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

 

ड्यूल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ श्याओमी रेड्मी प्रो लॉन्च, जानें कीमतड्यूल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ श्याओमी रेड्मी प्रो लॉन्च, जानें कीमत

दरअसल यह घटना एक ऑफिस की है। जहाँ श्याओमी फोन एक टेबल पर रखा हुआ है, तभी वहां बैठे व्यक्ति को कुछ आभास होता है और वो वहां से दूर हट जाता है। जिसके ठीक बाद फोन से बुरी तरह चिंगारी निकलती है और फोन बिलकुल फट जाता है।

आईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्सआईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्स

आइए आपको दिखाते हैं इसका घटना का वीडियो और साथ ही यह भी कि आप अपने फोन को फटने से कैसे बचा सकते हैं।

जब फोन से लगा झटका

जब फोन से लगा झटका

फोन पर काम कर रहे इस व्यक्ति को एक झटका सा लगता है, और वो एकदम फोन को टेबल पर ही फेंक कर पीछे हटता है।

फोन से निकली चिंगारी

फोन से निकली चिंगारी

जैसे ही व्यक्ति फोन छोड़ता है, फोन से चिंगारी निकलने लगती है। इस फोटो में यह साफ़ देखा जा सकता है।

फोन से लगी आग

फोन से लगी आग

कुछ ही सेकंड्स में फोन पर आग लग जाती है साथ ही पास के सॉकेट पर भी आग लग जाती है ।

डर जाते हैं लोग
 

डर जाते हैं लोग

फोन के फटने के कई मामले आ चुके हैं। इन घटनाओं से स्मार्टफोन उपभोक्ता एक दम सहम से जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि बच्चों को गैजेट्स से दूर ही रखना चाहिए।

देखें वीडियो!

इस वीडियो में आप यह पूरी घटना देख सकते हैं। इसके बाद वाली स्लाइड में देखें कैसे आप फोन को फटने से बचा सकते हैं।

लिथियुम बैटरीज की समस्या

लिथियुम बैटरीज की समस्या

लिथियुम बैटरीज के साथ थर्मल रनअवे की अक्सर प्रोबोलम होती है। इस समस्या के कारण स्मार्टफोन मेकर्स ने एक सिस्टम लागू किया है जो कि ओवर चार्जिंग के खिलाफ है।

स्मार्टफोन के साथ बैटरी भी हो रही पतली

स्मार्टफोन के साथ बैटरी भी हो रही पतली

इन दिनों स्मार्टफोन तो पतले हैं ही साथ बैटरी भी काफी पतली आ रही हैं। यह बैटरीज के लिए नेगेटिव और पॉजिटिव प्लेट को अलग रखने के लिए काफी कम स्पेस होता है।

फोन को ओवरचार्ज न करें

फोन को ओवरचार्ज न करें

वैसे तो सभी स्मार्टफोन मेकर बैटरी को स्मार्टफोन के लिए सुरक्षित बनाने के तरीके अपनाते हैं। लेकिन कई कंपनियां पैसा बचाने के चक्कर में ऐसा नहीं करती. जिससे यदि ओवर हीटिंग स्मार्टफोन के लिए घातक हो सकती है. ऐसे में फोन को रातभर चार्ज नहीं करना चाहिए।

डुप्लीकेट बैटरी के इस्तेमाल से बचें

डुप्लीकेट बैटरी के इस्तेमाल से बचें

फोन को सेफ रखें के लिए हमेशा ओरिजिनल बैटरी का ही प्रयोग करें।

फोन को चार्ज होने दें

फोन को चार्ज होने दें

हम अक्सर फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। जो कि बेहद गलत है। ऐसा करने से हमेशा बचें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi mi4i explosion see the video in hindi. How to save a phone from explosion.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X