Xiaomi ने इंडिया में खोला अपना सातवां प्लांट, हर तीन सकेंड में बनेगा एक स्मार्टफोन

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी काफी सारे स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में भी अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। बता दें, शाओमी कंपनी ने भारत में अपना सांतवा प्लांट शुरू कर दिया है। जिसका सेटअप तमिलनाडु में किया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान दी। इसी इवेंट में कंपनी ने अपने Redmi Go स्मार्टफोन के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट ऐप Mi Pay को भी लॉन्च किया था।

Xiaomi ने इंडिया में खोला अपना सातवां प्लांट, हर तीन सकेंड में बनेगा एक स्मार्टफोन

शाओमी ने डिजिटल पेमेंट मार्केट में भी आधिकारिक रूप से कदम रख लिया। बता दें, कंपनी ने Mi Pay को पहली बार चीन से लॉन्च किया था। इवेंट में ऐप के बारें में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि ऐप के जरिए भारतीय यूजर्स का सारा डेटा भारत में ही स्टोर रखा जाएगा। वहीं ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है।

हर सेकेंड स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चर

शाओमी ने अपने इस प्लांट के चलते फ्लेक्स के साथ साझेदारी कर ली है। वहीं, भारत में शाओमी के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी ने लॉन्च इवेंट के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम फ्लैक्स के साथ साझेदारी में नया मैनुफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम मेक इन इंडिया को लेकर गम्भीर और प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi Go की पहली फ्लैश सेल शुरू, 4,499 रुपए के स्मार्टफोन में 2,500 तक का ऑफरयह भी पढ़ें:- Redmi Go की पहली फ्लैश सेल शुरू, 4,499 रुपए के स्मार्टफोन में 2,500 तक का ऑफर

उन्होंने कहा कि हमारा नया संयंत्र भारत में बड़ी संख्या में रोजगार को बढ़ाने का काम करेगा। बता दें, भारत में शाओमी के सात मैनुफैक्चरिंग प्लांट फैक्सकॉन, फ्लेक्स और हाईपैड के साथ साझेदारी के तहत तैयार किए गए हैं। तमिलनाडु के इस नए प्लांट के जरिए कंपनी ने दावा किया है कि वह भारत में हर सेकेंड में तीन स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चर करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Xiaomi launches a lot of smartphones. The company has made its place in the Indian market as well. Let me tell you, Xiaomi Company has started its Satva plant in India. Which has been setup in Tamil Nadu. This information was given by the company during the event organized in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X