श्‍याओमी Mi 3 की बंपर सेल के बाद उतारा 5999 रुपए का नया स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

श्‍याओमी एमआई 3 की बंपर सेल के साथ अब श्‍याओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी 1S एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच किया है जो Mi 3 के मुकाबले कम दामों में उतारा गया है। रेडमी को कंपनी ने 5,999 रुपए में लांच किया है। अपने पिछले फोन एमआई 3 की तरह श्‍याओमी रेडमी फ्लिपकार्ट में एक्‍सक्‍लूसिवली मिलेगा। इसके लिए आपको साइट में रजिस्‍ट्रेशन करना होगा,फोन की बिक्री 2 सितंबर से होना शुरु हो जाएगी।

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं श्‍याओमी रेडमी आई एस में

4.7 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
720 मेगापिक्‍सल स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.6 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
एंड्रायड जैलीबीन ओएस
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
3जी, वाईफाई, यूएसबी सपोर्ट
2000 एमएएच बैटरी
कीमत- 5,999 रुपए

Taking Screenshots

Taking Screenshots

रेड मी में स्‍क्रीन शॉट लेने के लिए आपको वॉल्‍यूम बटन और पॉवर बटन एक साथ दबाने की कोई जरूरत नहीं। इसके लिए श्‍याओमी ने रेडमी में अलग से एक एक बटन दिया है जिसे आप नोटिफिकेशन सेंटर में देख सकते हैं। इस बटन पर क्‍लिक करते ही आपका स्‍क्रीन शॉट अपने आप सेव हो जाएगा। 

Enable Lite Mode

Enable Lite Mode

रेड मी में लाइट मोड का एक नया ऑप्‍शन दिया गया है। अगर आपको फोन को ऑपरेट करने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है तो लाइट मोड सेट करके फोन के इंटरफेस को बदल सकते हैं जिसके बाद फोन में बड़े आईकॉन और फॉंट आना शुरु हो जाएगा। 

Turning off Keyboard sound

Turning off Keyboard sound

कीबोर्ड शॉटकट को ऑफ करने के लिए रेडमी 1S की सेटिंग में जाकर लैंग्‍वेज इनपुट में जाकर कीबोर्ड सेटिंग के अंदर आप कीबोर्ड का साउंड ऑफ कर सकते हैं।

Deleting Apps

Deleting Apps

रेडमी 1S में ऐप डिलीट करने के लिए आपको सेटिंग के अंदर जाने की कोई जरूरत नहीं इसके लिए बस आपको ऐप को ड्रैग करके डिलीट कर देना होगा।

Enabling Clean Master

Enabling Clean Master

क्‍लीन मास्‍टर रेड मी दी गई प्री लोडेड ऐप है जिसकी मदद से आप फोन में चल रहे बेकार के प्रोग्राम बंद कर सकते हैं यानी फोन की रैम को क्‍लीन कर सकते हैं।

Change Language

Change Language

फोन में इंग्‍लिश के अलावा हिन्‍दी भाषा भी दी गई है जिसे आप सेट कर सकते हैं।

Call Notes

Call Notes

रेडमी 1S में कॉल नोट का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन कॉल के दौरान कुछ भी नोट कर सकते हैं।

Change Themes

Change Themes

थीम बदलने के लिए आपको फोन की स्‍क्रीन में दिए गए थीम आईकॉन पर क्‍लिक करना होगा, पहली बार आपको थीम के लिए एक एकाउंट बन बनाना होगा जिसे बाद आप कई प्री लोडेड ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।  

Setting Up Screensavers

Setting Up Screensavers

फोन में स्‍क्रीन सेवर बदलने के लिए सेटिंग ऑप्‍शन में जाकर डिस्‍प्‍ले सेटिंग के अंदर आप स्‍क्रीन बदल सकते हैं। 

Torch Mode

Torch Mode

रेड मी में दिए गए कैमरा फ्लैश को ही आप टार्च की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi's eventual entry into the Indian handset market has been treated with a lot of excitement and expectations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X