7999 रुपए में Xiaomi Redmi 5 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेक्स

|

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को शाओमी रेडमी 4 का सक्सेस एडिशन कहा जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को कॉम्पेक्ट डिजाइन में थिन बैजल के साथ पेश किया है।

इंडिया में ये फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

7999 रुपए में Xiaomi Redmi 5 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेक्स

शाओमी रेडमी 5 की कीमत-

Redmi 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया था। भारत में इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए, 3जीबी रैम और 32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और बड़े वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है।

शाओमी रेडमी 5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स-

7999 रुपए में Xiaomi Redmi 5 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेक्स

जैसा कि हम बता चुके हैं कि शाओमी ने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन को बड़ी स्क्रीन और बैजल लैस डिजाइन के साथ पेश किया है, जो फोन की डिसप्ले को बिग साइज लुक देता है। इस फोन को फुल मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। फोन में पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा फोन में 3.5 मिमी का हैडफोन जैक ऊपर की तरफ दिया गया है। वहीं, फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट नीचे की तरफ दिया गया है।

Redmi 5 and Redmi 5 Plus : Xiaomi's latest budget smartphones (Hindi)

शाओमी रेडमी 5 में 720x1440 पिक्सल के साथ 5.7 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। तीनों ही फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी 5 मेगापिक्सल में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेडमी 5 में FinFET टेक्नोलॉजी के साथ 1.8GHz स्‍पीड वाला ऑक्‍टाकोर स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में Adreno 506 जीपीयू सपोर्ट से गेमिंग और हाईडेफनेशन कंटेंट आराम से देखा जा सकता है। ये फोन MIUI 9 बेस्ड एंड्राइड 7.1 नॉगट पर चलता है।

रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 12 दिनों का स्टेंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 5 With 5.7-Inch 18:9 Display, Selfie Light Launched in India with three varients.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X