रुपए बचाना चाहते हैं तो आज फ्लिप्कार्ट से खरीदें यह लेटेस्ट श्याओमी स्मार्टफोन

By Agrahi
|

चाइना स्मार्टफोन ब्रांड श्याओमी अपने बजट स्मार्टफोन के लिए न केवल पॉपुलर बल्कि काफी हिट भी है। बात यदि खासकर भारत की करें तो यहां के मार्केट में श्याओमी का दबदबा साफ़ देखा जा सकता है। बजट रेंज में श्याओमी कई सारे ऑप्शन लेकर आती है। 5000 रुपए से श्याओमी स्मार्टफोन फोन की शुरुआत हो जाती है। वहीं कीमत के अलावा फोन का लुक और इसके फीचर्स भी यूज़र्स को काफी भाते हैं।

 

हाल ही में हमने देखा था कि श्याओमी का रेड्मी 5A स्मार्टफोन ऑफलाइन भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। ऑफलाइन फोन 3जीबी रैम वैरिएंट सेल के लिए मिलेगा, जिसकी कीमत 7,499 रुपए बताई जा रही है। यदि आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि ऑनलाइन भी इस फोन की सेल हो रही है हो कि आज 12 बजे से शुरू है। यदि आप फोन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिप्कार्ट पर दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं

 
रुपए बचाना चाहते हैं तो आज फ्लिप्कार्ट से खरीदें यह लेटेस्ट श्याओमी स्मार्टफोन

ऑनलाइन फोन खरीदने से आप Xiaomi Redmi 5A पर पूरे 500 रुपए तक बचा सकते हैं। दरअसल फोन के 3जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। लेकिन ऑफलाइन यह फोन 500 रुपए अधिक कीमत पर यानी कि करीब 7,499 रुपए में मिल रहा है।

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेडइन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

स्पेसिफिकेशन फोन के शानदार हैं। शाओमी रेड्मी 4ए की तरह रेडमी 5ए भी प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। फोन के बैक में मैटेलिक फिनिश दी गई है। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS 720p डिसप्ले दी गई है। ये Adreno 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है।

रुपए बचाना चाहते हैं तो आज फ्लिप्कार्ट से खरीदें यह लेटेस्ट श्याओमी स्मार्टफोन

फोन को 2 और 3 जीबी रैम और के साथ 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये फोन नॉगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। फोन में 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप, चेक कर लें अपना फोन31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप, चेक कर लें अपना फोन

रेड्मी 5ए 13मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफॉकस और एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसका लैंस f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी 5ए में 3000 mah की बैटरी दी गई है। ये बैटरी नॉन रिमूवल है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये फोन 8 दिन का बैटरी लाइफ देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 5A to go on sale on Flipkart today at 12PM. Online customers can save Rs.500 on 3GB ram variant. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X