25 जून को लॉन्च होंगे Xiaomi Redmi 6 Pro व Mi Pad 4

|

Xiaomi के पॉपुलर हैंडसेट Xiaomi Redmi 6 Pro और Mi Pad 4 लंबे समय के बाद आखिरकार 25 जून को लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी ने इन दोनों डिवाइस के ऑफिशियल होने की जानकारी कंफर्म कर दी है। शाओमी अपनी रेडमी 6 सीरिज में Redmi 6 और Redmi 6A को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि तब कंपनी ने Redmi 6 Pro को लॉन्च नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी इस फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 
25 जून को लॉन्च होंगे Xiaomi Redmi 6 Pro व Mi Pad 4

कंपनी ने हाल ही में इस फोन का टीजर जारी किया है, जिसके बाद इस फोन के लॉन्च की खबरें आने लगी हैं। बता दें कि शाओमी Redmi 6 Pro स्मार्टफोन के अलावा मी पैड 4 टैबलेट के लॉन्च को लेकर भी खबरें आ रही हैं। शाओमी रेडमी 6 प्रो मॉडल नंबर M1805D1SE के साथ फीचर्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था।

 

TENNA की लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 6 Pro स्मार्टफोन 5.84 इंच की एलडी प्लस 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले के साथ आएगा। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2280×1080 होगा। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। लिस्टिंग में सामने आया है कि कंपनी इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 3 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज होगा। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा।

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया होगा, जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 5 मेगापिक्सल का होगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया होगा।

शाओमी रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन 3000mAh बैटरी के साथ आएगा और ये फोन एंड्रॉइड 8.1 (ऑरियो ) के साथ कंपनी के अपने ओएस MIUI 9 पर चलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS जैसे ऑप्शन होंगे।

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि कंपनी इस फोन को एक या दो नहीं बल्कि कई कलर वेरिएंट में पेश करेगी। ये फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड, वाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगा। रेडमी 5 प्रो स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन का बेसिक मॉडल 15000 रुपए प्राइस कैटेगिरी में पेश करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 6 Pro passed through the Chinese certification website TENAA and now Xiaomi Redmi 6 Pro and Mi Pad 4 scheduled to launch on June 25.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X