चाइना नहीं अब इंडिया में ही बनाएगी ये कंपनी अपने स्‍मार्टफोन

|

भारतीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की मुहिम मेड इन इंडिया का असर दिखने लगा है। विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी श्याओमी ने गत सप्ताह अपना पहला मेड इन इंडिया मोबाइल ‘‘रेडमी 2 प्राइम'' भारतीय बाजार में उतार दिया। मेड इन आंध्र प्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत एन. चंद्रबाबू नायडू (मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश) ने श्याओमी रेडमी 2 प्राइम लांच किया।

पढ़ें: एंड्रायड यूजर के काफी काम आएंगी ये 10 ट्रिक्‍स

ये पूरी तरह आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में तैयार किया गया है। श्याओमी ने घोषणा की है कि वह अब भारत में फोन निर्माता कंपनी फॉक्‍सकॉन के साथ मिलकर संयुक्त रूप स मोबाइल तैयार करेगी। इस अवसर पर ह्यूगो बारा (वी.पी., श्याओमी) और श्री मनु जैन (सीईओ, श्याओमी, भारत) भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बारा ने कहा कि ‘‘भारत में प्लांट आरंभ करने के लिए हमें भारत की केंद्र व राज्य सरकार दोनों का भरपूर सहयोग मिला। हमने दिसंबर-जनवरी में प्लांट के लिए अप्रवूल मांगा था और अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग शुरू भी कर दी।

पढ़ें: रिलायंस उतारेगी जल्‍द सस्‍ते 4जी हैंडसेट

आपको बताते चले कि वैसे ही श्याओमी बजट मोबाइल के लिए पहले से प्रसिद्ध है। अब भारत के आंध्र प्रदेश में अपनी भारतीय यूनिट की स्थापना के बाद लोकल मैन्युफक्चरिंग से अब और भी अधिक कम दाम पर अच्छे मोबाइल पेश कर सकेगी।

चलिए हम आपको श्याओमी रेडमी 2 प्राइम की विशेषताओं के बारे में बताते हैंः

डिस्प्ले स्क्रीनः

डिस्प्ले स्क्रीनः

इस मोबाइल में 4.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इस मोबाइल की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल का है।

ओएसः

ओएसः

मोबाइल MIUI6 ROM पर संचालित है जोकिं एंड्रॉयड 4.4 वर्जन किटकैट पर कार्य करता है।

रैम और रोम

रैम और रोम

इस मोबाइल में 2जीबी रैम दी गई है जोकि आजकल के लगभग सभी मोबाइल में दी जा रही है। इसी प्रकार इसमें 16जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है पर यूजर्स को लगभग 12 जीबी ही उपयोग करने के लिए मिलती है। इसे मैमोरी काॅर्ड स्लाॅट के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसरः

प्रोसेसरः

इस मोबाइल में 64 बिट वाले 1.2 गैगाहर्ज़ क्वॉडकोर क्वालगॅम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर दिया गया है जोकि अच्छा प्रोसेसर कहा जा सकता है।

कैमराः

कैमराः

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए विशेष रूप से इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल कैमरा का फ्रन्ट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

कनेक्टीविटीः

कनेक्टीविटीः

जहां तक कनेक्टीविटी की बात है तो यह मोबाइल 4जी को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ आदि फीचर्स से भी लैस है।
बैट्रीः जहां तक बैट्री की बात है तो इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

मूल्यः

मूल्यः

इसका मूल्य 6,999/- रुपए रखा गया है।

रंगः

रंगः

ये पीले, गुलाबी, हरे, सफेद और काले रंग में उपलब्ध है।

ड्यूल सिमः

ड्यूल सिमः

यह एक ड्यूल सिम मोबाइल है साथ में 4जी सपोर्ट भी दिया गया है।

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Chinese smartphone major Xiaomi has unveiled Redmi Note 2, the upgraded version of its budget phablet Redmi Note.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X