WOW! 45 दिनों में श्याओमी रेड्मी नोट 4 की एक मिलियन यूनिट्स बिकीं

बेहद कम समय में 1 म इल्लिओं यूनिट्स बिकने वाला फोन बना श्याओमी रेड्मी नोट 4।

By Agrahi
|

श्याओमी ने इस साल की शानदार शुरुआत की है। कंपनी अपने कई आने वाले स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं में है। साथ ही जनवरी में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी नोट 4 भी यूज़र्स को काफी पसंद आ रहा है। कम बजट में पेश यह स्मार्टफोन अपने लुक्स और फीचर्स दोनों को ही लेकर सुर्ख़ियों में है।

 

सस्ता 4जी स्मार्टफोन बनाने के लिए साथ आए रिलायंस जियो और गूगलसस्ता 4जी स्मार्टफोन बनाने के लिए साथ आए रिलायंस जियो और गूगल

WOW! 45 दिनों में श्याओमी रेड्मी नोट 4 की एक मिलियन यूनिट्स बिकीं

श्याओमी ने अब जानकारी दी है कि कंपनी के रेड्मी नोट 4 की पहली सेल से 45 दिनों के दिन भीतर 1 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी कि हर चार सेकंड्स में फोन की एक यूनिट बिकी है। कंपनी ने बताया है कि इसी के साथ रेड्मी नोट 4 भारत में इतने कम समय में 1 मिलियन यूनिट्स बेचने वाला पहला स्मार्टफोन है।

 
WOW! 45 दिनों में श्याओमी रेड्मी नोट 4 की एक मिलियन यूनिट्स बिकीं

एयरटेल ने यूज़र्स को दिया 30जीबी फ्री डाटा का ऑफरएयरटेल ने यूज़र्स को दिया 30जीबी फ्री डाटा का ऑफर

श्याओमी रेड्मी नोट 4 भारत में जनवरी में लॉन्च हुआ था। इस फोन की पहली सेल में 250,000 यूनिट्स बिकीं थीं। काफी कम समय में यह फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। श्याओमी ने इस शानदार रेड्मी नोट 4 का मैट ब्लैक कलर वैरिएंट भी भारत में पेश किया है, जो कि देखने में काफी क्लासी और स्टाइलिश है।

बजट स्मार्टफोन श्याओमी रेड्मी नोट 4 भारत में तीन रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 2जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है, 3जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इसके अलावा यह फोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन की बैटरी 4100mAh पॉवर की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi redmi note 4 is the fastest smartphone to sell 1 million units in India. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X