श्याओमी रेड्मी नोट 4 अब और भी शानदार

श्याओमी रेड्मी नोट 4 अब आपको दो और नए रंगों में मिलेगा। इसमें ब्लू और ब्लैक रंग शामिल हैं।

By Agrahi
|

श्याओमी ने पेश किए रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन के नए कलर वैरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। श्याओमी रेड्मी नोट 4 इस साल अगस्त माह में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने शुरुआत में इस फोन के केवल तीन कलर वैरिएंट पेश किए थे, जिनमें गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर शामिल थे। अब श्याओमी अपने इस फोन में ब्लू और ब्लैक दो और रंग शामिल कर रही है।

 

2016 में हुई ये टेक कंट्रोवर्सीज़, कभी नहीं भूल पाएंगे आप2016 में हुई ये टेक कंट्रोवर्सीज़, कभी नहीं भूल पाएंगे आप

श्याओमी रेड्मी नोट 4 अब और भी शानदार

श्याओमी रेड्मी नोट 4 के नए क्लोर वैरिएंट केवल 3जीबी रैम और 32जीबी व 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा। हालाँकि दोनों कीमत वही है, सीएनवाई 999 और सीएनवाई 1,199।

 

साल 2016 में व्हाट्सएप पर आए वो फीचर्स, जिनका सभी को था इंतजारसाल 2016 में व्हाट्सएप पर आए वो फीचर्स, जिनका सभी को था इंतजार

श्याओमी रेड्मी नोट 4 अब और भी शानदार

श्याओमी रेड्मी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जो की 2.5डी कर्व ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 401पीपीआई है। रेड्मी नोट 4 में डेका कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स20 एसओसी प्रोसेसर और ग्राफ़िक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू दिया है।

तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!

श्याओमी का यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 128जीबी तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस भी है। इसका फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi Note 4 new color variant Blue and Black launched. Read moe in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X