Xiaomi Redmi Note 7S और Note 7 Pro में दिया गया नया अपडेट, जानिए क्या होगा बदलाव

|

Xioami के दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro को कंपनी ने अब एक नया अपडेट देने का फैसला किया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में MIUI OS अपडेट देने शुरू कर दिया है। इस अपडेट के बाद शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और भी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन में कई बदलाव भी होंगे जिसके बाद फोन यूज़ करने में ज्यादा मजा आएगा।

Xiaomi Redmi Note 7S और Note 7 Pro में दिया गया नया अपडेट, जानिए क्या होगा बदलाव

शाओमी के दो फोन में नया अपडेट

इस नए MIUI OS की बात करें तो ये MIUI V10.3.7.0.PFGINXM वर्जन आता है। इसका डाउनलोड साइज 382 MB है। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेट के शामिल होने के बाद इस दोनों स्मार्टफोन में एक सबसे बड़ा फीचर जो आएगा वो गूगल कॉन्टेक्ट्स को लॉक करने का फीचर होगा। इस फीचर को इस नए अपडेट के साथ फोन में जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: 48 MP से लैस दो कम कीमत वाले स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: 48 MP से लैस दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन

इस फोन में सिक्योरिटी के लिए भी अगस्त महीने का एक नया लेटेस्ट पैच भी शामिल किया गया है। कंपनी ने अपडेट का चेंजलॉग भी रिलीज किया है, जिसके जरिए स्मार्टफोन में शामिल लॉक स्क्रीन पॉकेट मोड बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा इस फोन में एक शिकायत आ रही थी कि नोटिफिकेशंस आने के बाद फोन का स्क्रीन ऑन नहीं होता है। इस परेशानी को भी अब फिक्स कर दिया गया है।

Redmi Note 7S का कलर वेरिएंट और कीमत

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Onyx Black, Sapphire Blue और Ruby Red कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन फ्री हाई क्वालिटी प्रोटेक्टिव केस के साथ आता है। कीमत इतने सारे फीचर के बावजूद कंपनी ने अपने Redmi Note 7S स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया है।

बता दें, Redmi Note 7S स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी का पहला वेरिएंट 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है।

Redmi Note 7 Pro का कलर वेरिएंट और कीमत

इस फोन को नेपट्यून ब्लू, नेबूला रेड और स्पेस ब्लैक समेत तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के पीछे और आगे दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है, जो कि रेडमी नोट सीरीज में पहली बार दिया गया है।

वहीं स्टोरेज और रैम वेरिएंट की बात करें तो Redmi Note 7 Pro को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। जबकि दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The company has now decided to give a new update to Xioami's two new smartphones Redmi Note 7S and Redmi Note 7 Pro. The company has started giving MIUI OS updates in both these smartphones. After this update, the security of both these smartphones of Xiaomi will be even better. Apart from this, there will be many changes in the smartphone after this update, after which the phone will be more fun to use.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X