Xiaomi Redmi Y2 की पहली सेल आज, 240GB डेटा व 1800 रुपए कैशबैक

|

Xiaomi ने अपना बजट स्मार्टफोन शाओमी Redmi Y2 भारत में 7 जून को लॉन्च कर दिया है। 12 जून को इस फोन की पहली एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर शुरू होने जा रही है। ये सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जहां से इस स्मार्टफोन को कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन के अलावा रेडमी Y2 स्मार्टफोन को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और Mi होम स्टोर्स से भी खऱीदा जा सकता है। इस सेल में Redmi Y2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi Y2 की पहली सेल आज, 240GB डेटा व 1800 रुपए  कैशबैक

शाओमी Redmi Y2 स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च शाओमी रेडमी Y1 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन को गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Xiaomi Redmi Y2 पर लॉन्च ऑफर

शाओमी के फैन्स को काफी समय से Redmi Y2 स्मार्टफोन का इंतजार था, जो आखिरकार इस लॉन्च के साथ पूरा हुआ। अमेजन इंडिया से इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन के लिए कंपनी ने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ भी करार किया है, जिसके तहत फोन को खरीदने पर एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 240 जीबी डेटा मिलेगा।

Xiaomi Redmi Y2 के स्पेक्स और फीचर्स

शाओमी की इस फोन में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पतले बैजल के साथ पेश किया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी Y2 में डुअल रियर कैमरा दिया है। ये कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। ये रियर कैमरा ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वीडियो शूट कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के अलावा पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है।

शाओमी रेडमी Y2 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू है। ये फोन पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। शाओमी रेडमी Y2 को कंपनी ने रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। दोनों ही फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में दो सिमकार्ड स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है।

How to fix USB(device) not recognized error in windows? (Hindi)

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी है। सिक्योरिटी फीचर के लिए फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर के अलावा फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर दिया है। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनी के MIUI 9 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi Y2 First Sale Today On Amazon india and company official website Mi.com with data and cashback offes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X